Adss

Long Drive Tips: अगर आप भी लॉन्ग ट्रिप पर जाने की कर रहे तैयारी, तो इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Long Trip By Car in Monsoon: साल के इस वक्त बारिश के मौसम में जब चारों तरफ मौसम सुहाना हो जाता है, तो लोग अक्सर कहीं दूर लॉन्ग ट्रिप पर निकलने का प्लान बनाते हैं. मॉनसून का लुफ्त लेने के लिए लोग रोड ट्रैवलिंग पर निकलते हैं. तो अगर आप भी इस खुशनुमा मौसम में कहीं दूर लंबी रोड ट्रिप पर निकलने की सोच रहे हैं. तो आपको रोड टैवलिंग के जुड़ी इन 5 बातों को जान लेना चाहिए और इसकी तुरंत जांच भी कर लेनी चाहिए. जिससे कि आपकी ट्रिप में कोई परेशानी न हो सके।

टायर प्रेशर को अवश्य चेक करें

रोड ट्रैवलिंग पर निकलने के पहले आपको हमेशा अपने वाहन के टायरों का प्रेशर चेक कर लेना चाहिए. साथ ही इसका भी ध्यान रखना चाहिए कि वाहन का टायर प्रेशर उसके यूजर मैनुअल के अनुसार ही हो. क्योंकि उसी में प्रेशर के सही मानक लिखे होते हैं. इसके अलावा आपको अपने ट्रिप के इलाकों के मौसम का भी ध्यान रखना है. क्योंकि गर्मी और ठंड में टायर के प्रेशर पर अलग-अलग प्रभाव होते हैं.

इंजन ऑयल का रखें ध्यान

वाहन से लंबी ट्रिप निकलने के पहले आपको अपने वाहन का इंजन ऑयल अवश्य चेक कर लेना चाहिए. अगर इंजन में ऑयल की कमी है तो उसे तुरंत रिफिल करवा लें. इसे चेक करने के लिए सबसे पहले आप इंजन के कैप को खोलें और डिपस्टिक से इंजन ऑयल के लेवल को जरूर चेक कर लें.

स्पेयर टायर अवश्य रखें फिट

लंबी ट्रिप के दौरान अक्सर स्पेयर टायर की जरूरत पड़ती है. जिसके लिए आपको ट्रिप पर निकलने से पहले अपने स्पेयर टायर का फिटनेस को चेक करना आवश्यक है. आप स्पेयर टायर का एयर प्रेशर अवश्य चेक करें. 

कूलेंट और ब्रेक फ्लूइड की करें जांच

लंबी दूरी तक चलने के लिए आपके वाहन के इंजन को पूरी तरह से फिट रखना बेहद जरूरी है. इसलिए आपको वाहन के सभी फ्लूइड की जांच जरूर करवाना जरूरी है. जिससे आप गाड़ी का लंबे समय तक वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप गाड़ी के कूलेंट और ब्रेक फ्यूइड को भी टॉप-अप करा लें. क्योंकि लॉन्ग ड्राइव के दौरान कूलेंट की अधिक आवश्यकता पड़ती है. 

यह भी पढ़ेंः Ola Electric को बड़ा झटका, वित्त वर्ष 2022-23 में हुआ 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा: रिपोर्ट

सारे डॉक्यूमेंट्स को करें चेक

किसी भी लंबे सफर पर निकलने के पहले आपको अपने वाहन के सारे डॉक्यूमेंट्स को एक बार अच्छे से चेक का अति आवश्यक है. जिसमें कार के वैलिड पेपर, लाइसेंस, आरसी बुक और सबसे जरूरी पॉल्युशन सर्टिफेकट शामिल है. ड्राइव पर निकलने से पहले वाहन के पॉल्युशन सर्टिफिकेट की एक्सपायरी डेट की जरूर जांच कर लें. यदि आपके पास वैलिड पॉलुशन सर्टिफिकेट (PUC) नहीं है, तो उसे तुरंत रिन्यू करवा लें, नहीं तो आपको भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles