Adss

Upcoming Cars in August: भारतीय बाजार में अगले महीने लॉन्च होने वाली है कई शानदार कारें, देखें लिस्ट में कौन-कौन सी कारें हैं शामिल

Upcoming New Cars in India: भारतीय बाजार में अगले महीने अगस्त में कई नई कारें लॉन्च होने वाली है. विभिन्न कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी कार सेग्मेंट का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. जिसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) से लेकर मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), ऑडी (Audi) जैसी कंपनियों की लग्जरी कारों की लॉन्चिंग शामिल है. आइए आपको बताते हैं कि इन कंपनियों की कौन-कौन से कार मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं और इनमें क्या कुछ खास मिलने वाला है.

Tata Punch CNG

Tata Motors जल्द ही अपनी नई टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) को लॉन्च करने वाली है. जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भी ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में प्रदर्शित किया था. इस नई कार को कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. टाटा पंच सीएनजी में कंपनी के नए ट्विन-सिलेंडर टैंक का इस्तेमाल करने वाली है. वहीं इंजन के तौर पर इसमें एक 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. पेट्रोल पर यह 86hp की मैक्सिमम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. जबकि CNG मोड पर यह 77hp की मैक्सिमम पावर और 97Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम होगा.

2nd Gen Mercedes-Benz GLC

इसकी कड़ी में लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) भारतीय बाजार में अपने नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी की सेकेंड जेनरेशन को जल्द लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस एसयूवी को GLC 300 पेट्रोल और GLC 220d डीजल के तौर पर लॉन्च करेगी. दोनों में मर्सिडीज का 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा. 2.0-लीटर इंजन वाली दोनों कारों में 48V इंटीग्रेटेड स्टार्टर मोटर मिलेगा. जिससे 23hp की अधिक पॉवर मिलती है. इस एसयूवी का इंटीरियर लगभग नई सी-क्लास के समान है, जिसमें ड्यूल स्क्रीन शामिल हैं.

Audi Q8 e-Tron

लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Audi India ने हाल ही में अपनी Q8 ई-ट्रॉन को भारत में पेश किया है. जो कि ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी का नया मॉडल है. Q8 ई-ट्रॉन एसयूवी और कूप बॉडी स्टाइल में बी-पिलर पर ‘ऑडी’ और ‘क्यू 8 ई-ट्रॉन क्वाट्रो’ की बैजिंग के साथ नए फ्रंट फेसिया और रियर बम्पर के साथ आएगी. Q8 ई-ट्रॉन में 95kWh और 114kWh का बैटरी पैक मिलेगा. बड़ी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 600 किमी तक की रेंज मिलती है.

यह भी पढ़ेंः Long Drive Tips: अगर आप भी लॉन्ग ट्रिप पर जाने की कर रहे तैयारी, तो इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Toyota Rumion

टोयोटा मोटर्स भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित टोयोटा रुमियन एमपीवी को लॉन्च करने वाली है. इस कार में एक 103hp की पावर और 137Nm आऊटपुट वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोममेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles