Adss

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासकी ने भारत में लॉन्च की सुपर स्पोर्ट्स बाइक, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी डिटेल

Kawasaki Ninja ZX-4R Launched: जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी Ninja ZX-4R को लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये रखी गई है. इस स्पोर्ट्स बाइक की सीबीयू रूट के जरिए भारत में बिक्री की जाएगी. यह बाइक केवल एक ही ट्रिम में उपलब्ध है. इसकी कीमत अधिक पॉवरफुल Z900 से 71,000 रुपये कम है, जिसमें अधिक पॉवरफुल 948cc का इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन मिलता है. आइए आपको बताते हैं इस प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक की पूरी डिटेल्स.

Kawasaki Ninja ZX-4R: पावरफुल इंजन

कावासाकी निंजा ZX-4R में 399cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन फोर इंजन मिलता है, जिसमें रैम एयर असिस्टेंस के साथ 14,500rpm पर 79bhp का अधिकतम पॉवर आउटपुट और स्टैंडर्ड मोड में 77bhp के पॉवर के साथ 13,000rpm पर 39Nm का टॉर्क मिलता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. निंजा ZX-4R का पावर आउटपुट होंडा CBR650R के 86bhp के लगभग समान है, और इसका टॉर्क हाल ही में लॉन्च हुए केटीएम 390 ड्यूक के समान है. ग्लोबल मार्केट में निंजा ZX-4R तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है – स्टैंडर्ड, SE और ZX-4RR, लेकिन  भारत में केवल वेरिएंट ही उपलब्ध है.

Kawasaki Ninja ZX-4R: हार्डवेयर

कावासाकी निंजा ZX-4R एक ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है जिसका डिज़ाइन कावासाकी की वर्ल्ड सुपरबाइक निंजा ZX-10RR रेसर और निंजा ZX-10R और निंजा ZX-6R से प्रेरित है. यह बाइक अपसाइड-डाउन फ्रंट फ़ोर्क्स और रियर मोनोशॉक से लैस है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, निंजा ZX-4R डुअल-चैनल ABS, ट्विन 290 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल 220 मिमी डिस्क ब्रेक से लैस है. यह 17 इंच के अलॉय व्हील से लैस है, जिसमें 120/70ZR17 फ्रंट और 160/60 ZR17 रियर टायर मिलता है. निंजा ZX-4R का ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm और सैडल ऊंचाई 800mm है.

Kawasaki Ninja ZX-4R: फीचर्स

कावासाकी निंजा ZX-4R में 4.3-इंच डिजिटल TFT कलर कंसोल के साथ दो डिस्प्ले मोड – सामान्य और सर्किट मिलता है. सर्किट मोड में, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गियर पोजिशन और लैप टाइम को दर्शाता है और 10,000 से ऊपर आरपीएम को हाइलाइट करता है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को स्मार्टफोन से सिंक किया जा सकता है. निंजा ZX-4R चार राइड मोड मोड मिलता है – स्पोर्ट, रोड, रेन या राइडर (कस्टमाइज़), ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑल-एलईडी लाइट्स और यह केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध है. इस बाइक का मुकाबला होंडा सीबीआर 650आर और केटीएम 390 ड्यूक से होता है.

यह भी पढ़ें- Discounts on Maruti Cars: अपनी इन कारों पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है Maruti Suzuki, 62 हजार रुपये तक की कर सकते हैं बचत

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles