Adss

Honda Elevate SUV से उठा पर्दा, अगले महीने शुरू होगी बुकिंग, जानिए इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल्स

Honda Elevate SUV Unveiled: होंडा ने अपनी नई मीड साइज एसयूवी Honda Elevate को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. ऑल-न्यू होंडा एलिवेट ने मंगलवार को भारत में अपना ग्लोबल डेब्यू किया है और अब यहां के बाजार में अपने आधिकारिक लॉन्च के लिए तैयार है. हालांकि, अभी इसकी कीमतों का खुलासा होना अभी बाकी है. होंडा एलिवेट की बुकिंग जुलाई 2023 में शुरू होगी और इसकी लॉन्च त्योहारी सीजन से पहले होगी. लेकिन कंपनी इसकी बुकिंग जुलाई 2023 में खुलेगी, जबकि कीमतों की घोषणा इस त्योहारी सीजन में की जाएगी. तो आइये जानते हैं इंडियन मार्केट में क्रेटा, सेल्टोस को टक्कर देने आ रही इस कार में क्या कुछ है खास?

Honda Elevate डिजाइन

नई होंडा एलिवेट एसयूवी का डिजाइन ग्लोबल मार्केट में पहले से बिकने वाले एचआर-वी और सीआर-वी के डिजाइन से मिलता जुलता है. यह बुच अपील और लगभग 4.3  लंबाई के साथ आएगी. इसमें बड़े रेक्टैंगुलर ग्रिल, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और क्लीन लाइन्स के साथ एक अपराइट फ्रंट फेसिया है. कार में आकर्षक एलईडी हेडलैम्प्स ऊपर और एल-आकार की एलईडी टेल लाइट्स हैं और यह डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर चलती है. होंडा प्रोडक्ट होने के कारण इसमें ढेर सारी सुविधाएं भी दी गई हैं.

Honda Elevate फीचर्स

फीचर्स के मामले में एलिवेट में लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स), कनेक्टेड कार फंक्शनलिटी के साथ एक टचस्क्रीन 10 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. नई एसयूवी में एबीएस, छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी और अनऑथराइज्ड एक्सेस अलर्ट, रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट, हिल होल्ड एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सहित अन्य कई सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं.

Honda Elevate पावरट्रेन

होंडा की इस नई मिड-साइज एसयूवी में कंपनी के मिड-साइज सेडान सिटी वाले पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है. एलिवेट को पावर देने वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119 बीएचपी @ 6,600 आरपीएम और 145 एनएम @ 4,300 आरपीएम जेनरेट करती है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. जबकि इसमें स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मौजूद है, जिसे एक ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

Honda Elevate की कितनी होगी कीमत?

नई होंडा एलिवेट एसयूवी को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया गया है जिसके इस साल अगस्त तक बाजार में लॉन्च होने की संभावना है. लॉन्चिंग के समय ही इस एसयूवी के कीमतों का खुलासा किया जाएगा. हालांकि, इस नई मिड साइज एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की संभावना जताई जा रही है. 

Honda Elevate का मुकाबला

नई होंडा एलिवेट का भारतीय बाजार में सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें माइल्ड हाईब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलता है.

यह भी पढ़ें- Harley-Davidson X 440: भारत में हार्ले-डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक के लिए बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles