Adss

VIDEO: इस ‘लग्जरी ऑटो रिक्शा’ को देखकर भूल जाएंगे महंगी कारें, शानदार फैसिलिटीज से सफर होगा खुशनुमा

Auto Rickshaw With Luxurious Facilities: ऑटो रिक्शा में तो आपने हजारों बार सफर किया होगा. कई बार तो ज्यादा किराया भी दिया होगा, लेकिन ऑटो में आजतक सिर्फ जल्दी पहुंचने के अलावा कोई फैसिलिटीज नहीं मिली होगी. पर आज हम आपको एक ऐसे ऑटो के दर्शन कराने वाले है जिसे देखकर आप लग्जरी कारों को भी भूल जाएंगे. जी हां, क्या आपने कभी ऐसे ऑटो रिक्शे को देखा है या उसमें सफर किया है, जिसमें पंखे से लेकर एलईडी लाइट्स और कंफर्टेबल सीट तक सबकुछ मौजूद हो? तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही लग्जरियस ऑटो रिक्शा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बैठकर आपको बिल्कुल ऐसा महसूस होगा कि आप किसी महंगी और सभी फैसिलिटीज से लैस कार में बैठे हैं.

महंगी कारों की फैसलिटीज से लैस ऑटो रिक्शा

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑटो रिक्शे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये ऑटो महंगी कारों की फैसलिटीज को टक्कर दे रहा है. इसमें न सिर्फ बैठने के लिए कंफर्टेबल सीट्स हैं, बल्कि पंखा, एलईडी लाइट्स, म्यूजिक सिस्टम, सीट्स के आगे टेबल सहित कई सारी सुविधाएं मौजूद हैं. आम ऑटो रिक्शे की खिड़कियां वैसे तो खुली रहती हैं, लेकिन इस ऑटो की खिड़कियों में शीशा लगाया हुआ है. इस ऑटो की राइड लेने वाले हर शख्स का सफर खुशनुमा हो जाएगा. इस ऑटो को भी इतनी खूबसूरती से बनाया गया है कि देखने में बिल्कुल लग्जरियस लग रही है, इसी के साथ न तो बैठने की दिक्कत है और ना ही धूल या पॉल्यूशन का डर.

यूजर्स ने की जमकर तारीफ

एलईडी लाइट्स से सजे-धजे इस लग्जरी ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ये वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इस ऑटो में सफर करने की इच्छा जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, ‘सुंदर और बहुत बढ़िया. ऐसे ऑटो में सफर करके बहुत खुशी मिलती है. प्लीज इस ऑटो वाले का कॉन्टैक्ट नंबर दें’. जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘ये ऑटो क्लब की वाइब दे रहा है’. 

यह भी पढ़ें- Honda Elevate SUV से उठा पर्दा, अगले महीने शुरू होगी बुकिंग, जानिए इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल्स

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles