Adss

Sachin Tendulker New Car: मास्टर ब्लास्टर ने खरीदी Lamborghini की ये नई धांसू कार, कीमत भी है बेहद लग्जरी

New Lamborghini Urus S: भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Master Blaster Sachin Tendulkar) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 यानि आईपीएल 2023 में इस बार काफी सक्रिय दिखाई दिए. जिसमें वह कई प्लेयर्स की तारीफ करने के लिए खासे चर्चा में बने रहे। लेकिन आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद भी सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से चर्चा में बन गए हैं. इसकी वजह है सचिन तेंदुलकर का तेज रफ्तार वाली विदेशी कारों का कलेक्शन का शौक.

जी हां, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में भारत में सबसे महंगी और तेज रफ्तार से चलने वाली लग्जरी एसयूवी कार लैंबोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S) को शामिल किया है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर विदेशी कारों के अपने टेस्ट के लिए खूब जाने जाते हैं. उनके गैराज में पहले से भी कई और लग्जरी और तेज रफ्तार वाली कारें मौजूद हैं.

कितनी है इसकी कीमत ?

सचिन तेंदुलकर की नई लैंबोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S) भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे लग्जरी और महंगी विदेशी एसयूवी कार है. बता दें कि सचिन ने नीले कलर की लैंबोर्गिनी उरुस एस कार खरीदी है. खास बात यह है कि  ये इस कार का नीला कलर टीम इंडिया और मुंबई इंडियन्स की नीली जर्सी के कलर से मैच करता है. वहीं इसके कीमत की बात करें, तो भारतीय बाजार में इस लग्जरी लैंबोर्गिनी उरुस एस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.18 करोड़ रुपये है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि भारत में सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस कारों में से एक ये लग्जरी लैंबोर्गिनी उरुस एस भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (Chairman & Managing Director of Reliance Industries) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास भी नहीं है.

पावरफुल इंजन देती है गजब का पावर

नई लैंबोर्गिनी उरुस एस एसयूवी का ये नया वेरिएंट अपने पुराने उरुस सुपर मॉडल के मुकाबले काफी एडवांस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है. जिसमें एक ट्विन-टर्बों इंजन दिया गया है. जो 2,300 rpm से 6,000 rpm पर 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. बता दें कि ये लग्जरी सुपरकार महज 3.5 सेकंड में हीं 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और महज 12.5 सेकंड में 0-200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसकी टॉप-स्पीड की बात करें तो, ये कार 305 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर फर्राटा भरने में सक्षम है.

यह भी पढ़ेंः Viral Video: चलती मेट्रो का गेट खोलकर बाहर कूद गया शख्स.., वीडियो में देखें फिर क्या हुआ

सचिन के कलेक्शन में शामिल है ये लग्जरी कारें

सचिन तेंदुलकर के लग्जरी कार कलेक्शन की बात करें तो उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार और लग्जरी शामिल है. हालांकि ये उनकी पहली लैंबोर्गिनी कार है. बता दें कि सचिन को मुंबई में कई बार पोर्श 911 टर्बो एस, पोर्श केयेन टर्बो, बीएमडब्ल्यू आई8, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज 750 एलआई, बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रान कूपे जैसी और भी कई लग्जरी स्पोर्ट्स कारों में घूमते हुए स्पॉट किया गया है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles