Adss

Electric Two Wheelers: मॉनसून के वक्त अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का रखें विशेष ध्यान, नहीं होंगे भविष्य में परेशान, यहां जानें टिप्स

Electric Two Wheelers Tips: भारत के सड़कों पर आज हजारों के संख्या में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स फर्राटे भर रही हैं. जिसमें सबसे अधिक संख्या इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की है. भारत में इस वक्त चारों तरफ मॉनसून की बारिश जमकर हो रही है. लोग इसका जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. लेकिन ऐसे समय में वाहन चलाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. खासकर उन लोगों को, जिनके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैं. अगर आपके पास भी एक इलेक्ट्रिक वाहन है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपनाकर आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को मॉनसून के समय भी अच्छे से रख सकते हैं.

सेफ पार्किंग एरिया में खड़ी करें अपनी इलेक्ट्रिक वाहन

मॉनसून के वक्त किसी भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के लिए सबसे जरूरी है किसी कवर्ड या किसी ऐसे स्थान को ढूंढना जहां बारिश का पानी न पहुंच सके. आप अपनी ईवी को जितना संभव हो सके उतना बंद या किसी ढके हुए स्थान पर हीं पार्क करें. इसके अलावा आप वाहन पर एक कवर भी लगा सकते हैं. जिससे कि बारिश का पानी वाहन की बैटरी और अन्य पार्ट्स में नमी न बना सके. क्योंकि ऐसा होने से बैटरी और अन्य पार्ट्स में जंग लग सकती है. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों में सामान्य आईसीई वाहनों के मुकाबले बहुत अधिक इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स होते हैं. जो पानी के संपर्क में आने से खराब हो सकते हैं.

चार्जिंग पार्ट्स को रखें सुरक्षित

इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे जरूरी और सबसे नाजुक पार्ट होता है इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग कंपोनेंट्स. जिसे बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा सुरक्षित रखने की जरूरत होती है. क्योंकि चार्जिंग कंपोनेंट्स में नमी होने के कारण इसके चार्जिंग डिवाइस को काफी नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही चार्जर से कनेक्ट होने पर बैटरी को भी अधिक नुकसान भी पहुंच सकता है. इसमें शॉर्ट सर्किट होने की संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

वाहन की बैटरी का रखें खास ख्याल

इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे जरूरी और सबसे संवेदनशील पार्ट होती है उस इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी. जिसकी हमेशा समय-समय पर जांच करते रहनी चाहिए. इसके साथ ही इसके इन्सुलेशन या कनेक्टर में खराबी न हो, इसकी भी जांच करते रहना अतिआवश्यक है. और अगर आपको जांच के दौरान कोई खराबी मिलती है तो बिना अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक चालू किए तुरंत सर्विस सेंटर पर चेक करवाएं. इसके साथ ही बैटरी पर दी गई आईपी रेटिंग का भी ध्यान रखें, जो कि बैटरी के सेफ्टी लेवल को दर्शाता है.

यह भी पढेंः Car Sales: साल के पहले 6 महीने में ये कारें बनीं भारतीयों की पसंद, देखें टॉप-10 में कौन सी गाड़ियां शामिल

एडिशनल इंश्योरेंस कवरेज को करें एड ऑन

भारत में सड़कों पर चलने वाले किसी भी वाहन को चाहे वह पेट्रोल इंजन वाहन हो, डीजल इंजन वाहन, सीएनजी इंजन या फिर इलेक्ट्रिक वाहन, सभी के लिए इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है. इसके न होने पर आपका चालान भी कट सकता है. लेकिन इसके अलावा एक जरूरी बात है, कि अधिकांश बीमा कंपनियां वाहन को बाढ़ से होने वाली नुकसान का कवर नहीं देती हैं. तो इसके लिए आपको अपने वाहन बीमा पॉलिसी में बाढ़ सुरक्षा का अतिरिक्त कवरेज को जरूर एड ऑन करवाना चाहिए. जो कि इलेक्ट्रिक वाहन के लिए बेहद जरूरी है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles