Adss

VIDEO: जाना था जापान पहुंच गए चीन.. GPS फॉलो करते-करते महिला ने समुद्र में उतार दी कार

Viral GPS Video: आज की दुनिया पूरी तरह से टेक्नोलॉजी से घिरी हुई है. टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है. लेकिन कभी-कभी जरा सी लापरवाही से ये टेक्नोलॉजी हमारे लिए गले की हड्डी भी साबित होते हैं और ये वीडियो इस बात का सबूत है. वीडियो में दो महिलाएं इस कार के अंदर मौजूद हैं जो समुद्र किनारे फंसी हुई है. दरअसल, ये महिलाएं शराब के नशे में ड्राइव कर रही थी और GPS को फॉलो कर रही थी. तब बिना सोचे समझे ये दोनों कार सहित पानी में उतर जाती है. इसके बाद जो हुआ वह इस वायरल वीडियो में कैद है.

इस वीडियो को घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने शेयर किया है. इस वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में कुछ लोगों को समुद्र में कूदते और गाड़ी में मौजूद दो महिलाओं को बचाते हुए देखा जा सकता है. ये दोनों महिलाएं समुद्र में डूब रही कार से बाहर आने की कोशिश कर रही हैं, जबकि कार बुरी तरह समुद्र के अंदर धस चुकी है और खुद से कार से बाहर आना खतरे से खाली नहीं लगता है. इसलिए ये दोनों महिलाएं मदद के आने का इंतजार करती नजर आती हैं.

जाना था जापान पहुंच गए चीन..

मीडिया रिपोर्टिंग के अनुसार दो पर्यटकों ने जीपीएस के दिशानिर्देशों को आंख मूंदकर फॉलो किया और अपनी कार को सीधे समुद्र में चला दिया. स्थानीय लोगों इन दो पर्यटकों को बचाए जाने का वीडियो रिकॉर्ड कर किया जो अब वायरल हो रहा है. ये महिला पर्यटक एक टूर कंपनी खोजने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान ये दोनों जीपीएस दिशा का पालन कर रही थी, जब उन्होंने गलत मोड़ ले लिया और दोनों की कार समुद्र में उतर गई.

यह भी पढ़ें- Bike Riding Tips: बाइक चलाते समय न करें ये गलती.. भुगतना पड़ सकता है अंजाम! तुरंत बदलें अपना तरीका

वायरल हुआ वीडियो

वहीं दुर्घटनास्थल पर मौजूद क्रिस्टी हचिंसन ने इंस्टाग्राम यूजर ने इस पूरे वीडियो (Instagram Video) को रिकॉर्ड किया और ऑनलाइन अपलोड कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर मजेदार कारणों से वायरल हो गया है. वीडियो को साझा करते हुए, क्रिस्टी ने लिखा, “मैं बस बारिश से आश्रय लेने की कोशिश कर रहा थी और फिर मैंने देखा कि एक कार तेज गति से सीधे बंदरगाह में हमारी नाव से आगे निकल रही है.”

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles