Adss

Bike Riding Tips: बाइक चलाते समय न करें ये गलती.. भुगतना पड़ सकता है अंजाम! तुरंत बदलें अपना तरीका

Bike Care Tips: आज लगभग हर उम्र के लोग बाइक चलाना जानते हैं और सभी लोगों के बाइक चलाने का अपना तरीका होता है. बहुत से लोग अपनी बाइक के बेहद सावधानी के साथ चलाते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बाइक चलाते हुए बिल्कुल भी सावधानी नहीं बरतते हैं या यूं कहें कि वो बेहद लापरवाही से बाइक चलाते हैं. आज हम आपको बाइक में क्लच के सही उपयोग के बारे में बताने जा रहे हैं. बाइक चलाते समय क्लच का सही इस्तेमाल नहीं करने पर आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं इससे दुर्घटनाएं होने की भी आशंका बढ़ जाती है.

गियर फंसने का बढ़ता है खतरा

जब कभी भी बाइक चलाते हैं तो गियर बदलते समय क्लच दबाना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि गियर चेंज करने से इंजन में शिफ्टर चेंज होता है. जिससे कि गियर चेंज करते वक्त इंजन पर जोर नहीं पड़ता है. लेकिन अगर आप बिना क्लच के जब गियर चेंज करते है, तो बाइक चलाते समय इसके बीच में ही अटकने का डर बना रहता है. क्योंकि शिफ्टर के अटकने से गियर न ऊपर होगा और न हीं नीचे। जिससे यह आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.

चैन टूटने का होता है डर

गियर बदलने के दौरान क्ल्च न दबाने पर बाइक की चैन टूटने का भी डर बना रहता है. क्योंकि क्लच को दबाए बिना गियर चेंज करने से बाइक का चैन कमजोर हो जाता है. जिससे बाइक के चलने के दौरान इसके टूटने का डर बना रहता है. जिससे कि दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

माइलेज में आती है कमी

बाइक चलाते समय बिना क्लच दबाए गियर बदलने से इसका सीधा असर इंजन पर पड़ता है. क्योंकि बाइक का हर गियर एक स्पीड को मेंटेन करके रखता है. तो जब भी बाइक चलाते हैं और बिना क्लच दबाए गियर चेंज करते हैं. इससे इंजन को अपनी स्पीड शिफ्ट करने में परेशानी होती है. जिससे बाइक के माइलेज पर फर्क पड़ता है और माइलेज में कमीं देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: जब फ्लाइट के बीच में अचानक डांस करने लगी लड़की, दंग रह गए बाकी पैसेंजर, वीडियो वायरल

अपनाएं सही तरीका

तो अगर आप अपनी बाइक को लंबे समय तक और सही से चलाना चाहते हैं तो इसके लिए बाइक चलाते हुए क्लच और गियर का सही से इस्तेमाल करें. यानि अगर बाइक चलाते समय आप गियर चेंज करते हैं तो पहले क्लच दबा लें और एक्सेलेरेटर डाउन कर दें. जिससे कि इंजन पर किसी भी तरह कोई गलत असर नहीं पड़ेगा और ऐसा करने से किसी भी अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सकता है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles