Adss

Kia ने भारत में लॉन्च किया Sonet SUV का नया एडिशन, जानें क्या है खासियत और कीमत

Kia Sonet Aurochs: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सोनेट का नया एडिशन लॉन्च किया गया है. किआ की ओर से सोनेट एसयूवी को नए एनिवर्सिरी एडिशन के साथ पेश किया गया है. सोनेट के इस एडिशन का नाम ‘ऑरोच’ दिया गया है. सामान्य सोनेट के मुकाबले एनिवर्सिरी एडिशन में कंपनी की ओर से कुछ खास बदलाव किए गए हैं. तो चलिए हम इस खबर के जरिए आपको बताते हैं कि किआ सोनेट के इस नए एडिशन में क्या खूबियां दी गई हैं और इसकी कीमत क्या हो सकती है.

नए एडिशन में हुए ये बदलाव

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सोनेट के एनिवर्सिरी एडिशन फ्रंट स्किड प्लेट पर टैंगरीन एसेंट दिया गया है. इसका उपयोग एसयूवी की टाइगर नोज ग्रिल, व्हील कैप, साइड स्किड प्लेट, रियर स्क्डि प्लेट सहित स्पेशल बैज के साथ किया गया है.

क्या है खासियत?

किआ की ओर से सोनेट के एनिवर्सिरी एडिशन को सिर्फ एक ही वैरिएंट में ऑफर किया गया है. इसे सिर्फ एचटीएक्स वैरिएंट में ही ऑफर किया जा रहा है. जिसका नाम एचटीएक्स एई रखा गया है. इस वैरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, हॉर्टबीट एलईडी टेल लैंप, क्राउन ज्वैल एलईडी हैडलैंप के साथ हॉर्टबीट एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स को दिया गया है. एसयूवी के अंदर सेमी लैदरेट सीट के साथ सिल्वर स्टिचिंग और बीज-ब्लैक कलर थीम रखी गई है. एसयूवी को चार रंगों के विकल्प के साथ उपलब्ध करवाया है जिनमें ग्लेशियर वाइट पर्ल, ग्रैविटी रेड, स्पार्कलिंग सिल्वर और ऑरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं.

दमदार इंजन

कंपनी की ओर से एसयूवी में दो पेट्रोल और दो डीजल इंजन के विकल्प दिए गए हैं. इनमें स्मार्टस्ट्रीम जी1.0 टी-जीडीआई 6आई मैनुअल और स्मार्टस्ट्रीम जी1.0 टी-जीडीआई 7डीसीटी इंजन हैं. जबकि डीजल के विकल्प में 1.5लीटर सीआरडीआई वीजीटी 6आईएमटी और 1.5 लीटर सीआरडीआई वीजीटी 6एटी विकल्प शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: जाना था जापान पहुंच गए चीन.. GPS फॉलो करते-करते महिला ने समुद्र में उतार दी कार

सेफ्टी फीचर्स

कंपनी की ओर से सोनेट के एनिवर्सिरी एडिशन में सेफ्टी के लिए भी कई फीचर्स को दिया जा रहा है. इनमें एबीएस, ईबीडी, ईएसएस, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, एयरबैग, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर एंड लोड लिमिटर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और अनलॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस जैसे फीचर्स शामिल हैं.

कीमत

कंपनी की ओर से इसे सिर्फ एक ही वैरिएंट में पेश किया गया है. एचटीएक्स एई वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 11.85 लाख रुपये तय की गई है. इस वैरिएंट को एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस के बीच पोजिशन किया गया है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles