Adss

सुपरबाइक को टक्कर देने के चक्कर में हुआ बड़ा कांड, यकीन नहीं तो देखें वीडियो

भारतीय सड़कों पर आप आए दिन बाइक चलाने वालों के स्टंट करते देख सकते हैं. हालांकि इन्हीं स्टंट के चक्कर में कई बार बाइक सवार गंभीर एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं. ऐसी कई गंभीर दुर्घटनाएं हुई है जिसमें बाइक चलाने वाली की जान तक चली जाती है. हालांकि इन घटनाओं के बाद भी लोगों के बीच स्टंट करने का जोश कम नहीं हुआ है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जहां एक बाइकर सुपरबाइक के सामने स्टंट करते वक्त हादसे का शिकार हो गया.

सुपर बाइक को दिखा रहा था स्टंट

Z900 राइडर यूट्यूबर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. जो उनके गो प्रो कैमरा से रिकॉर्ड हुआ है. इस वीडियो में बजाज पल्सर एनएस 200 (Pulsar NS200) का राइडर कावासाकी निंजा (Kwasaki Ninja) को टक्कर देने की कोशिश करता है. पल्सर पर दो व्यकति सवार थे. इन दोनों बाइक सवार ने हेलमेट भी नहीं पहना था. बाइक सवार ने इसके बाद कावासाकी से आगे निकलकर लहराते हुए स्टंट दिखाया. कई बार उसकी बाइक सामने से आ रही गाड़ियों से टकराने से बची. हालांकि तभी उसकी तेज रफ्तार बाइक रोड पर स्कीड कर जाती और दोनों बाइक सवार बुरी तरह से गिर जाते हैं. बाइक का यह हादसा इतना तेज होता है कि उसकी बाइक 20 से 25 फीट दूर चली जाती है.

राहत की बात यह रही कि इस भयानक एक्सीडेंट के बाद भी मोटरसाइकिल ज्यादा डैमेट नहीं हुई और न ही बाइक सवार दोनों लोगों को कोई गंभीर चोट लगी. इस भयानक एक्सीडेंट के बाद दोनों बाइक सवार खुद उठे बात की और फिर बाइक लेकर चले गए. आपको बता दें कि तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के कारण हर साल सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है. ऐसे में Autocarbikes.com आपसे अपील करता है कि आप अपना वाहन ज्यादा तेज न चलाए. क्योंकि दुर्घटना से देर भली.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles