Adss

MG Astor: भारतीय बाजार में कल लॉन्च होगा MG Astor Black Storm Edition, लाजवाब फीचर्स से होगा लैस

MG Aster Black Storm Edition Launch: दिग्गज कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए 2023 के फेस्टिवल सीजन की धमाकेदार शुरुआत करने की तैयारी में है. जिसमें कंपनी भारतीय बाजार में अपने बेहतरीन कार मॉडल्स को पेश कर सकता है. बता दें कि एमजी मोटर्स आगामी 6 सितंबर को अपनी एस्टोर एसयूवी (MG Astor SUV) का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन (Black Storm Edition) को लॉन्च करने वाली है. इस न्यू एडिशन कार को बेहतरीन स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया जाएगा.

कितनी होगी कीमत

भारतीय बाजार में मौजूदा एमजी एस्टोर सेवी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 17 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये के बीच है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस न्यू एडिशन कार की एक्स शोरूम कीमत की आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन इस स्पेशल एडिशन की कीमत मौजूदा वेरिएंट से थोड़ी अधिक होने की संभावना है.

कैसा होगा डिजाइन

अपकमिंग न्यू एमजी एस्टोर के ब्लैक स्टॉर्म एडिशन के डिजाइन की बात करें, तोनए एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में क्रोम एक्सेंट के स्थान पर एक शाइनिंग ब्लैक फ्रंट ग्रिल मिलेगा, जो इसे स्पोर्टीनेस टच देगा. ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ लाल ब्रेक कैलीपर्स काफी स्पॉर्टी फील देते हैं. इसके हेडलैंप और फॉग हाउसिंग, रूफ रेल्स, विंडो ट्रिम और टेललैंप क्लस्टर्स पर ब्लैक एलिमेंट्स मिलने की उम्मीद है. आगे और पीछे के बंपर और विंग मिरर पर लाल एक्सेंट देखने को मिल सकता है. इसके फ्रंट फेंडर पर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ बैजिंग मिलती है.

इंटीरियर के साथ लाजवाब फीचर्स से लैस

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक स्मूथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम को लाल सीट और डैशबोर्ड और डोर पैनल पर रेड एक्सेंट दिया गया है, जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग करता है. वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो क्योंकि यह टॉप-ऑफ़-द-लाइन सेवी ट्रिम पर आधारित है, इसलिए इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट जैसे कई लेटेस्टर और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

पावरफुल इंजन से लैस

एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110bhp पॉवर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें एक 1.3 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 140bhp पॉवर और 220 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 8-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है.

इनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इस नए एमजी एस्टोर के ब्लैक स्टॉर्म एडिशन का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, महिंद्रा एक्सयूवी 300 समेत कई अन्य कारों से होने वाला है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles