Adss

EV Car Tips: अगर आप भी बढ़ाना चाहते हैं अपनी ईवी कार की रेंज, तो इन आसान टिप्स को अपनाएं और देंखे नतीजे

Tips for EV Car: भारत में आए दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण ही लोग अब ईवी वाहन (EV Vehicles) की ओर अपना रुख तेजी से कर रहे हैं. इसी कारण ऑटो मेकर कंपनी भी अब ईवी कार पर खास ध्यान दे रही है. भारत में अब एक से बढ़कर एक ईवी कार अलग अलग टॉप ऑटोमेकर कंपनी बना रही है. सभी कंपनियां अपने वाहने के लॉन्चिंग के वक्त उसके रेंज को लेकर बड़े-बड़े दावे भी करती है. लेकन कई बार ऐसा देखा गय है कि दावे के मुताबिक वाहन में रेंज नहीं मिल पाती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर आप अपने EV वाहन की रेंज बढ़ा सकते हैं.

टायर के प्रेशर का ध्यान रखें

अच्छे रेंज के लिए आप हमेशा अपने गाड़ी के टायर के प्रेशर का ध्यान रखें. अगर आप अपने गाड़ी के टायर का प्रेशर का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपके कार पर प्रेशर बढ़ जाएगा जिसके कारण बैटरी तेजी से खपत होगी और आपको रेंज भी कम मिलेगी.

ओवर लोडिंग न करें

कभी भी अपने ईवी वाहन में ओवर लोडिंग न करें क्योंकि ओवर लोडिंग की वजह से कार की मोटर पर दवाब बढ़ जाएगा और बैटरी की खपत भी ज्यादा होगी. ऐसे में आप हमेशा ओवर लोडिंग करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Tata Punch EV: सामने आई Tata Motors की इस कार के डिजाइन की डिटेल्स, देती है 300 किमी की जबरदस्त रेंज

धूप से बचाएं

भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं ईवी वाहनों को धूप में खड़ी रहने से उनके बैटरी पर बहुत असर होता है. ऐसे में आप अपनी कार को धूप में खड़ी करने से हमेशा बचे.

टॉप स्पीड पर ड्राइविंग नहीं करें

अगर आप अपनी ईवी वाहन से अच्छी रेंज चाहते हैं तो कभी भी टॉप स्पीड पर गाड़ी न चलाएं. क्योंकि ऐसे में बैटरी की सबसे ज्यादा खपत होती है और आपको कार की रेंज आधी रह जाती है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के बेड़े में हैं कितनी गाड़ियां, किस कार से सवारी करना उन्हें है पसंद, जानें सबकुछ

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles