Adss

हफ्ते में 70 घंटे काम करने का सुझाव देने वाले नारायणमूर्ति के कार कलेक्शन चौंका देगा आपको, देखें यहां

भारत के दिग्गज उद्योगपति नारायणमूर्ति (Narayana Murthy) अपनी मेहनत और सफलता के लिए पूरे दुनिया में मशहूर हैं. वह प्रसिद्ध कंपनी इन्फोसिस के फाउंडर हैं. पिछले कुच दिनों पहले नारायणमूर्ति उस वक्त काफी चर्चा में आए थे. जब उन्होंने यह बयान दिया था कि हर व्यक्ति को हफ्ते में 70 घंटे काम दफ्तर में करना चाहिए. उनके इस बयान पर कई कामकाजी लोगों ने उनका विरोध भी किया था. हालांकि आज हम आपको इनसब से हटकर इस दिग्गज बिजनेसमैन की कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे. जिसे देख चौक जाएंगे आप.

Skoda Laura

नारायणमूर्ति के पास स्कोडा लॉरा कार है. यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में आती है. इसका 2 लीटर TDI डीजल मोटर 108bhp, 205Nm Qj 138bhp, 320Nm का पावर जेनरेट करता है. वहीं इसका 1.8 लीटर पेट्रोल TSI टर्बो मिल 160bhp और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. स्कोडा की यह कार 6 स्पीड मैनुअल और डुअल क्लच डीएसजी गियरबॉक्स के साथ आती है.

Toyota Camry

नारायणमूर्ति के पास जो दूसरी प्रीमियम गाड़ी है वह है टोयोटा की कैमरी. यह प्रीमियर कार टोयोटा की सबसे शानदार सेडान कारों में से एक मानी जाती है. इसका इंटीरियर कई बड़ी कार कंपिनियों को टक्कर देती है. यह चार सिलेंडर इंजन के और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. यह शानदार कार 301hp का पावर जेनरेट करती है.

Mahindra Scorpio

दिग्गज बिजनेसमैन नारायणमूर्ति के पास तीसरी कार महिंद्रा स्कॉर्पियो है. नारायणमूर्ति के पास स्कॉर्पियो क्लासिक एस 11 मौजूद है. यह कार 2.2 लीटर 4 सिलेंडर इंजन के साथ आती है. स्कॉर्पियो की यह कार 136hp और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. स्कॉर्पियो की यह कार ऑफ रोडिंग के लिए एक शानदार कार है. हालांकि आराम और लग्जरी फिजरों की बात करें तो इसमें यह गाडी काफी पीछे नजर आती है.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Car Collection: रोहित शर्मा हैं कारों के बहुत बड़े शौकीन, देखें ‘हिटमैन’ के लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles