Adss

भारत के लिए बल्ले से धमाल मचाने वाले Rinku Singh रखतें है बाइक्स का शौक, पेरेंट्स को गिफ्ट की थी यह कार

Rinku Singh Car Bikes Collection: भारतीय टीम के युवा धमाकेदार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के लिए जब से डेब्यू किया है. तब से उनका बल्लेा लगभग हर मैच में जमकर चला था. मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह ने बल्ले से धमाका करते हुए 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हालांकि भारतीय टीम यह मुकाबला हार गई पर रिंकू सिंह ने अपने बल्लेबाजी से फैंस को दिवाना बना दिया. अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको अपना दिवाना बनाने वाले रिंकू सिंह को बाइक और कार का बड़ा शौक है. उन्होंने अपनी आईपीएल सैलेरी से अपने माता-पिता को एक नई मारुति ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) कार गिफ्ट की थी.

Royal Enfield Bullet चलाते हैं रिंकू सिंह

टीम इंडिया और आईपीएल के नए सुपरस्टार रिंकू सिंह को बाइक चलाना बेहद पंसद है और उनके पास रॉयल एनफील्ड कंपनी की बुलेट बाइक है. इस बाइक के साथ वह अपनी तस्वीर कई बार शेयर कर चुके हैं जिसमें वह पोज देते नजर आए हैं. रिंकू ने इस ब्लैक कलर की बुलेट बाइक को करीब 5 साल पहले खरीदा था. उनके पास पुरानी बुलेट है जो उनपर शानदार भी लगती है. इसमें 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है.

यह 5250 आरपीएम पर 19.8 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 28 एनएम का अधिकतम टार्क उत्पन्न करती है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें पुराने मॉडलों जैसे गोलाकार अनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, बैटरी इंडिकेटर और टेल लाईट दिया गया है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 लंबे व्हीलबेस और 19 इंच के पहिए की वजह से सफर का बेहतरीन अनुभव देता है. सस्पेंसन के लिए सामने में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे में डुअल कॉइल स्प्रिंग दिया गया है जो बाइक चलाने के अनुभव को बेहतर करता है.

पेरेंट्स को गिफ्ट में दी Maruti Suzuki Brezza


रिंकू सिंह ने अपनी बाइक के साथ परिवार वालों को कार भी गिफ्ट की है. रिंकू सिंह ने 4 साल पहले अपने परिवार वालों को मारुति सुजुकी की ब्रेजा एसयूवी दिलवाई थी, जो कि लाल रंग में है. इस कार का इस्तेमाल करते हुए उनके भाई अक्सर देखें जाते हैं. इस पुरानी मारुति ब्रेजा को 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध कराया गया था, 4,000 आरपीएम पर 88.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 1,750 आरपीएम पर 200 एनएम का अधिकतम टार्क प्रदान करता है. इसे सबसे पहले 2016 में लाया गया था.

यह भी पढ़ें: Venkatesh Iyer Car Collection: केकेआर के इस खिलाड़ी के लग्जरी कारों का कलेक्शन, मिल चुका है इम्पैक्ट प्लेयर का खिताब

नई मारुति ब्रेजा में मिलते हैं ये फीचर्स

नई ब्रेजा की बात करें, तो 1.5-लीटर इंजन दिया गया है. यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 135 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस कार को माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एक नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स मिलता है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles