Adss

Rohit Sharma Car Collection: रोहित शर्मा हैं कारों के बहुत बड़े शौकीन, देखें ‘हिटमैन’ के लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

Rohit Sharma Cars: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आईपीएल (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से अक्सर धमाल मचाने वाले रोहित शर्मा कार के बहुत बड़े शौकीन हैं. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं. उनके कार कलेक्शन में करीब 7 करोड़ रुपए की गाड़ियां हैं.

Lamborghini Urus

रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने कलेक्शन में सबसे महंगी कार शामिल की है. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने नई Lamborghini Urus खरीदी है. जिसकी कीमत 3.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह रोहित के कलेक्शन में सबसे महंगी कार है. नवंबर में, टी20 विश्व कप 2022 के बाद रोहित शर्मा को मुंबई की सड़कों पर यह कार चलाते हुए देखा गया. इस सुपरकार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 657 एचपी की पॉवर और 850 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. यह कार केवल 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है. 

BMW M5

रोहित शर्मा के कार कलेक्शन में लैंबोर्गिनी Urus के अलावा BMW M5 भी है. यह कार भारत में अमीर और प्रसिद्ध हस्तियों के बीच एक आम कार है. पिछले दिनों रोहित शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि M5 उनके सपनों की कारों में से एक है और रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद अपने बेड़े में एक काले रंग का M5 जोड़कर अपने सपने को सच कर दिया। यह कार 4935cc के ट्विन-पावर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 255 ब्रेक हॉर्सपावर (बीएचपी) @ 3400 प्रति मिनट और 620 न्यूटन- मीटर का उत्पादन करता है. वर्तमान में इस कार की कीमत 1.74 से 1.79 करोड़ के बीच है.  

Mercedes GLS 400 D

मर्सिडीज GLS 400 D अपने शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस के कारण कई पेट्रोलहेड्स की ड्रीम कार है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, रोहित शर्मा ने फरवरी 2022 में GLS 400D को अपने गैरेज में शामिल किया. उन्होंने इस कार को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस SUV में 2925cc इंजन है जो 325.86 ब्रेक हॉर्सपावर (बीएचपी) उत्पन्न करता है.

BMW X3

रोहित शर्मा के पास थर्ड जेनरेशन BMW X3 भी है, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 56.50 लाख रुपए है. बीएमडब्ल्यू एक्स3 के साथ 1 डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसके डीजल इंजन 1995 सीसी का है. यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एक्स3 का माइलेज 16.55 किमी/लीटर है.

Toyota Fortuner

हिटमैन के पास एक स्टाइलिश Toyota Fortuner भी है, जिसकी कीमत 32.5 लाख रुपये से शुरू होती है. यह सात लोगों के बैठने की क्षमता के साथ आती है. यह 2.8-डीजल इंजन के साथ आता है जो इसे शक्तिशाली और उत्तरदायी बनाता है। इसका सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी इसे स्मूथ बनाता है.

यह भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली में सरकारी गाड़ियां समेत 53 लाख से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुए रद्द, जानें इसके पीछे का कारण

Skoda Laura

रोहित शर्मा के गैरेज में कई महंगी कारें हैं लेकिन उनमें से एक है स्कोडा लौरा, एक मध्यम आकार की सेडान जो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सिर्फ 12.5 लाख रुपये में उपलब्ध है. इस कार को भारत में जनवरी 2009 में लॉन्च किया गया था, लेकिन आज भी लोग इसके बहुत बड़े प्रशंसक हैं. प्रसिद्ध स्कोडा मॉडल में 2.0-लीटर TDI टर्बो-डीजल इंजन है जो 138 ब्रेक हॉर्सपावर (बीएचपी) और 302 न्यूटन- मीटर पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. इनके अलावा उनके कलेक्शन में ऑडी समेत कुछ अन्य कार भी हैं.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles