Adss

भारतीय ग्राहकों को जमकर पंसद आ रही हैं SUV और MPV गाड़ियां, जानिए क्या है दोनों में फर्क और खासियत

भारत के बाजार में पिछले 5 सालों से कार की बिक्री तेजी से बढ़ी है. यहां के लोगों में कार के प्रति एक अलग ही क्रेज दिखाया है. भारतीय बाजार के इसी क्रेज को देखते हुए यहां कार निर्माता कंपनियों का भी तेजी से विस्तार हुआ है. खासतौर पर देखें तो भारतीय ग्राहक SUV और MPV कार के लिए अपनी एक अलग दिवानगी दिखा रहे हैं.

हालांकि अभी भी ऐसे कई लोग हैं जिन्हें SUV और MPV कार में फर्क नहीं पता होता है. ऐसे में आज हम आपको दोनों गाड़ियों की खूबियां दोनों के बीच के अंतर के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

SUV और MPV कार में फर्क

SUV यानि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (Sports Utility Vehicle) इसके नाम से ही समझा जा सकता है कि इस तरह की कार एडवेंचर, स्पोर्ट्स से जुड़ी क्षमताओं के साथ आती हैं. दूसरी ओर MPV यानि मल्टी पर्पज व्हीकल (Multi-Purpose Vehicle) इसका अर्थ है कि इस तरह के कार का इस्तेमाल कई तरह के काम में किया जा सकता है. ऐसे में सवाल यह बनता है कि आखिर आप पहली नजर में देखकर यह कैसे पहचान पाएंगे कि कौन सी कार SUV है और कौन सी MPV?

SUV और MPV (Image Credit -X)

SUV की जो सबसे खास बात होती है वह है उसकी ऑफ रोड ड्राइविंग कैपेबिलिटी. इस तरह की गाड़ियों का बाहर का लुक काफी एग्रेसिव होता और इनका ग्राउंड क्लियरेंस भी ऊंचा होता है. जिसकी मदद से यह किसी भी तरह के भौगोलिक स्थिति में आसानी से चल पाती है. शुरुआत में एसयूवी बड़े साइज में आती थी. पर ग्राहकों के क्रेज को देखते हुए अब कार निर्माता कंपनी मिड साइज एसयूवी, कॉन्मपैक्ट एसयूवी और माइक्रो एसयूवी भी लाने लगी है.

वहीं MPV की ओर देखें तो यह एक फैमिली कार के रूप में मानी जाती है. एमपीवी को मिनीवैन की तरह भी माना जाता है. जिसमें ज्यादा लोग सफर कर सकते हैं. इसमें सामान ले जाने की भी अच्छी जगह होती है. इसका डिजाइन ही एक फैमिली कार के रूप में किया जाता है. भारतीय बाजार में अभी Maruti Suzuki Eartiga, Kia Carens जैसी कई लोकप्रिय एमपीवी मौजूद हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद आती हैं.

SUV और MPV (Image Credit – X)

MPV कार आमतौर पर 5 सीटर या 7 सीटर ऑप्शन के साथ बाजार में आती है. इस तरह की कार में कैप्टन सीट का भी ऑप्शन दिया जाता है. एमपीवी कार में काफ थर्ड और सेकंड रो दोनों फोल्ड कर सकते हैं. इससे इसका बूट स्पेस काफी बड़ा हो जाता है और आप काफी सामान इसमें ले जा सकते हैं. एमपीवी कार का ग्राउंड क्लियरेंस सामान्य होता है. ऐसे में एक छोटा बच्चा भी इसमें आसानी से चढ़ सकता है.

SUV और MPV माइलेज में कौन आगे

SUV कार का इस्तेमाल एडवेंचर के लिए ज्यादा किया जाता है. ऐसे में इसका इंजन भी एमपीवी कार के मुकाबले ज्यादा मजबूत और अधिक सीसी का होता है. एसयूवी कार को अपने इसी बड़े इंजन के कारण ज्यादा टॉर्क जेनरेट करती है. जिसकी वजह से इसका माइलेज सामन्य तौर पर 10 से 12 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है.

दूसरी ओर MPV पर नजर डाले तो इसे एक फैमिली कार माना जाता है. ऐसे में इसका इंजन सामान्य कार की तरह ही होता है. हालांकि स्पीड और क्षमता में यह भी काफी आगे होती है पर परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे फ्यूल इफिसियेंट बनाया गया है. आम तौर पर एमपीवी कार का माइलेज 16 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर होता है.

SUV और MPV आपके लिए कौन है बेहतर

इतनी जानकारी के बाद अब सवाल यह उठता है कि आपके लिए SUV और MPV दोनों में कौन बेहतर है. इसका जवाब आपकी जरूरत में छिपा हुआ है. अगर आपका परिवार बड़ा है और आप शहर में हर दिन ट्रैफिक में फंसते हैं और एडवेंचर का कम शौक रखते हैं तो आपके लिए एमपीवी कार खरीदना काफी अच्छा रहेगा.

हालांकि इसके इतर अगर आपको एडवेंचर पसंद है आप ऑफरोडिंग का शौक रखते हैं और आए दिन इसके लिए अलग-अलग जगहों पर जाते हैं तो आपका एसयूवी की ओर जाना अच्छा रहेगा.

कीमत की बात करें तो एमपीवी कार की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. वहीं एसयूवी कार की कीमत की शुरुआत 8 लाख रुपये से शुरू होती है. ऐसे में आप अपने बजट और चाहत के अनुसार दोनों में से किसी तरह की कार खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Car Tips In Winter: सर्दियों में कार के विंडशील्ड पर धुंध जमने से हैं परेशान? तो ये टिप्स करेंगे काम आसान!

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles