Adss

Car Tips In Winter: सर्दियों में कार के विंडशील्ड पर धुंध जमने से हैं परेशान? तो ये टिप्स करेंगे काम आसान!

Windshield Defog Tips:  सर्दियों के मौसम में कार चलाना काफी चुनौती भरा होता है. ठंड के कारण कार के शीशों पर धुंध जम जाने से परेशानी और भी बढ़ जाती है. हालांकि, ऐसा कार के अंदर और बाहर के तापमान में अंतर होने के चलते देखने को मिलता है. लेकिन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस कारों में मिलने वाले फीचर्स के चलते, अब इससे निजात पाना बड़ा आसान है. बस आपको इसे यूज करने का सही तरीका पता होना जरुरी है. हम इस खबर में आपको ऐसी ही जानकारी दे रहे हैं जिससे विंडशील्ड और साइड के शीशों पर जमने वाली धुंध को मिनटों में ही हटाया जा सकता है.

ऐसे साफ करें विंडशील्ड

इसे साफ करने के अलग अलग कई तरीके उपलब्ध हैं, जिनका यूज आप केबिन और इसके बाहर मौजूद टैम्प्रेचर का पता लगाकर कर सकते हैं. इसके अलावा ये परेशानी सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में देखने को मिलती है. चूंकि गर्मी के मौसम के मुकाबले सर्दी में ये परेशानी ज्यादा परेशान करती है. इसलिए सर्दियों में इससे निजात पाने के तरीके के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं- 

इन टिप्स को करें फॉलो 

फैन ऑन करें- सर्दियों में कार ड्राइविंग करते समय अगर आपकी कार के शीशों पर मॉइश्चर जमने लगे, तो तुरंत फैन ऑन करके इसे हीट पर कर दें और वेंट को विंडशील्ड पर कर दें. इससे कुछ ही समय में कार की विंडशील्ड पर जमा मॉइश्चर हट जायेगा और आपको रास्ता साफ़ दिखाई देने लगेगा. 

रिसर्कुलशन ऑन कर दें- दरअसल, कार के शीशों पर नमी कार के केबिन और बाहर के तापमान में अंतर होने की वजह से जमती है. जिसे बैलेंस करने के लिए केबिन में मौजूद रिसर्कुलशन मोड ऑन कर इससे बचा जा सकता है. 

डिफ्रॉस्ट बटन दबा दें- अगर आपकी कार में डिफ्रॉस्ट ऑप्शन उपलब्ध है. तब आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है. आपको बस ये बटन दबाना है और चुटकियों में आपको इस परेशानी से निजात मिल जाएगी. 

शीशे डाउन कर लें- इससे बचने का आखिरी और आसान तरीका ये है, कि आप ऐसी स्थिति में कार के सभी शीशे थोड़ा नीचे कर लें, जिससे अंदर और बाहर दोनों जगह तापमान बराबर बना रहेगा और आप इस परेशानी से भी बचे रहेंगे.

ये भी पढ़ें- न्यू ईयर से पहले बाइक खरीदने पर 1 महीना पेट्रोल फ्री, ये दो कंपनियां दे रही बम्पर ऑफर!

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles