Adss

Maruti Suzuki Jimny Launch: इंतजार हुआ खत्म, मारुति सुजुकी ने लॉन्च की जिम्नी, जानें फीचर्स और कीमत

ऑफरोडिंग राइडिंग के शौकीनों के लिए बड़ी मारुति सुजकी बड़ी खुशखबरी लेकर सामने आई है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आखिरकार आज अपनी नई लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Jimny को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस SUV को बीते ऑटो एक्सपो में पहली बार देश के सामने पेश किया गया था और उसी वक्त इसकी बुकिंग भी शुरू की गई थी. लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा कर दिया है. नई Maruti Jimny की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

मारुति जिम्नी इंजन

नई 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी को पावर देने वाला 1.5-लीटर K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आया है. यह इंजन, जो आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है, 6,000rpm पर 105bhp का पीक पावर और 4,000rpm पर 134.2Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है.

मारुति जिम्नी माइलेज

मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, पेट्रोल इंजन क्रमशः 16.94 किमी और 16.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करता है. मारुति जिम्नी में मैनुअल ट्रांसफर केस के साथ ब्रांड का ऑलग्रिप प्रो AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम है और तीन मोड्स के साथ लो रेंज गियरबॉक्स – 2WD-हाई, 4WD-हाई और 4WD-लो मिलता है.

मारुति जिम्नी फीचर्स

जिम्नी मॉडल लाइनअप को दो ट्रिम्स, जीटा और अल्फा में पेश किया गया है. अल्फा ट्रिम में कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि 9-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, अर्कामिस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, एलॉय व्हील और बॉडी- रंगीन दरवाजे के हैंडल. जिम्नी एसयूवी के स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स, रिवर्सिंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल हैं.

इस वैरिएंट और कलर की मांग ज्यादा

मारुति सुजुकी जिम्नी का इंतजार लंबे समय से हो रहा था और लॉन्च से पहले ही इसके 30,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी थी. मारुति जिम्नी 5-डोर ऑटोमैटिक, जिसकी काफी डिमांड है, के लिए 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. इसके मैनुअल वैरिएंट में 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. रंगों के मामले में पर्ल आर्कटिक व्हाइट, काइनेटिक येलो और ब्लूइश ब्लैक खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

Mahindra Thar को देगी कड़ी टक्कर

मारुति जिम्नी 5-डोर लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला Mahindra Thar से है, जो कि फिलहाल थ्री-डोर वर्जन में ही उपलब्ध है. महिंद्रा भी अपने थार को 5-डोर वर्जन को पेश करने जा रही है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें- भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर, देती है 200 किमी की जबरदस्त रेंज

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles