Adss

शानदार लुक और  बेहतरीन फिचर्स के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगी Kia Sonet X Line, जानें खास बातें

Kia Sonet X Line: भारतीय बाजार में जल्द ही कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV Kia Sonet के शानदार वेरिएंट Kia Sonet X Line को लॉन्च करने के जा रही है. किआ सोनेट एक्स लाइन (Kia Sonet X Line) शानदार लुक के साथ, कई बेहतरीन फीचर्स से लैस देखने को मिलेगी. Kia Sonet X Line आपको टॉप वेरिएंट्स में देखने को मिल सकती है.

आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Kia Seltos का एक्स लाइन वेरिएंट भी लांच किया था. Kia Seltos की X-line वेरिएंट में कंपनी को बेहतर रिस्पांस देखने को मिला था, इसी को देखते हुए अब कम्पनी ने अपनी सस्ती एसयूवी Kia Sonet को भी X-line के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है.

शानदार लुक

इस SUV के संभावित लुक और फीचर्स के बारे में बात करें तो Kia Sonet X-Line में मैट फिनिश के साथ, ग्रैफाइट ब्लैक कलर पेंट और डार्क एक्सटीरियर देखने को मिल सकते हैं. Kia Sonet X-Line में आपको फॉग लैंप, साइड बॉडी क्लैडिंगइस, स्किड प्लेट के साथ अलॉय व्हील्ज पर ऑरेंज इंसर्ट देखने को मिलेंगे. इस एसयूवी के साइड में क्रोम एलिमेंट्स और रियर में मैट फिनिश वाली रिवाइज्ड ग्रिल्स भी देखने को मिलेंगी. यह SUV मैट ग्रैफाइट फिनिश वाली बड़ी अलॉय व्हील्ज से लैस देखने को होगी.

यह भी पढ़ें- दमदार फिचर्स के साथ लॉन्च हुई Mahindra Scorpio N SUV, जानिए क्या हैं होगी कीमत

बेहतरीन फिचर्स

Kia Sonet X Line में आपको जगह-जगह पर एक्स लाइन बैजिंग, डुअल एग्जॉस्ट और शार्क फिन एंटिना देखने को मिलेंगे. इस एसयूवी के इंजन और पावर की बात करें तो यह 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ देखने को मिलेगी. फीचर्स के मामले में यह एसयूवी 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, हनीकंब पैटर्न से लैस डार्क लेदरेट अपहॉल्स्ट्री, एप्पल कार प्ले सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे आकर्षक फीचर्स से लैस देखने को मिलेगी.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles