Adss

BMW X3: भारत में लॉन्च हुई BMW X3 Diesel, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स

BMW X3 Diesel

BMW X3 Diesel: BMW के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल कंपनी ने भारत में अपना BMW X3 Diesel वेरिएंट आज लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस शानदार कार की शुरूआती कीमत 65.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है. बीएमडब्ल्यू की यह कार मेड इन इंडिया है. दरअसल, कंपनी अपने इस मॉडल को चेन्नई स्थित फैक्ट्री में बना रही है. अगर आप इस कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, तो आप इस बीएमडब्ल्यू के ऑफिशियल डीलरशिप पर जाकर खरीद सकते हैं.

सिर्फ 8 सेकंड में 100 रफ्तार

बीएमडब्ल्यू एक्स3 डीजल इंजन में दो लीटर चार सिलेंडर यूनिट है. जो 140 किलोवाट/190 एचपी का आउटपुर और 1750-2500 आरपीएम पर 400 से का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती है. इस कार की टॉप स्पीड 213 किमी/प्रति घंटा है. वहीं BMW X3 Diesel सिर्फ 7.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors ने लॉन्च की Safari Adventure Persona Edition, जानिए कंपनी ने क्या किया बदलाव और कितनी बढ़ी कीमत

इन कलर ऑप्शन में मिलेगी कार

BMW X3 Diesel को कंपनी ने लग्जरी एडिशन के रूप में पेश किया है. कंपनी ने यह गाड़ी मिनरल व्हाइट, फाइटोनिक ब्लू, ब्रुकलिन ग्रे, सोफिस्टो ग्रे, ब्लैक सैफायर और कार्न ब्लैक के साथ कई और कलर के ऑपश्न अपने ग्राहकों को दिए हैं.

सर्विस पैकेज

BMW X3 Diesel SUV ऑप्शनल कंपनी सर्विस जैसे बीएमडब्ल्यू सर्विस इनक्लूसिव और बीएमडब्ल्यू सर्विस इनक्लूसिव प्लस दे रही है. कंपनी के यह सर्विज पैकेज कंडीशन बेस्ड सर्विस (CBS) और मेंटेनेंस वर्क को कवर करते हैं. इस सर्विस पैकेज में 3 साल या 40 हजार किलोमीटर से लेकर 10 साल और 2 लाख किलोमीटर तक के प्लान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:Electric Cars: बेहद सस्ते दाम पर मिल रही है यह इलेक्ट्रिक कार, तस्वीर देख हो जाएंगे फैन

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles