Adss

Upcoming Electric SUVs: भारतीय बाजार में साल 2025 तक दस्तक देंगी ये शानदार इलेक्ट्रिक कारें, करिए बस थोड़ा और इंतजार

Upcoming New Electric SUVs in India: भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले कुछ समय से इजाफा होने के बाद भारतीय वाहन बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में खूब बढ़ोत्तरी हुई है. सभी कार निर्माता कंपनियां अपने बेहतरीन कारों को इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर रहे हैं. साथ ही कई लेटेस्ट और नई इलेक्ट्रिक कारें भी भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. इसी कड़ी में आने वाले दो सालों में भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ी हलचल होने वाली है. जी हां, अगले दो सालों में कई नई और लेटेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लॉन्च होने वाली है. जिसमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति, हुंडई समेत कई कंपनियों की कारें शामिल होंगी. आइए आपको बताते हैं कि अगले दो सालों में कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है.

Tata Punch EV

भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने दमदार वाहनों के लिए देश में खूब जानी जाती है. लेकिन कंपनी ने अपना कमाल इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में दिखाना शुरू कर दिया है. जी हां.. टाटा मोटर्स ने कई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर दिया है. इसी कड़ी में टाटा मोटर्स ने इस साल यानी 2023 के अंत में अपनी मोस्ट पॉपुलर कारों में से एक टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. टाटा पंच ईवी कंपनी की जिपट्रॉन टेक्नीर से लैस होगी. जिसमें कंपनी ने एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी के साथ एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर को लैस किया है. बता दें कि कंपनी इसी पावरट्रेन का इस्तेमाल अपने टियागो ईवी वाले पावरट्रेन में भी कर सकती है. जिसमें दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, जिसमें 19.2kWh की बैटरी के साथ 74bhp मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर और 24kWh की बैटरीपैक के साथ 61bhp की मैक्सिमम पॉवर वाला मोटर मिलता है.

Mahindra XUV.E8

भारतीय वाहन बाजार में अपनी दमदार परफॉर्मेंस वाले वाहनों के जाने जाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भी इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपना दम दिखा रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने पावरफुल महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) के इलेक्ट्रिक वर्जन XUV.e8 (Mahindra XUV.e8) इलेक्ट्रिक एसयूवी को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह इलेक्ट्रिक कार नए INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है. जिसमें लगभग 60-80 kWh का पॉवरफुल बैटरी पैक दिया जा सकता है जो कि करीब 400 से 450 किमी की प्रभावशाली रेंज दे सकती है.

Maruti Suzuki EVX

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की दौड़ में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी अपनी अपकमिंग मारुति सुजुकी ईवीएक्स (Maruti Suzuki EVX) कॉन्सेप्ट के लॉन्च की तैयारी कर रही है. जिसके प्रोडक्शन मॉडल में भी 60kWh का दमदार बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जिससे यह कार करीब 500 किमी की पॉवरफुल रेंज देने में सक्षम है. हालांकि, कार के एंट्री-लेवल वेरिएंट में छोटी बैटरी के साथ करीब 400 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है. फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार में ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ वी-आकार के हेडलैंप, व्हील आर्च और एक रेक्ड रियर विंडस्क्रीन शामिल है. इसके लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक, इस नई इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Vegh Electric Scooter: भारतीय बाजार में फर्राटे मारने के लिए लॉन्च हुआ Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है खास

Hyundai Creta EV

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भी अपनी अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. बता दें कि हुंडई मोटर्स अपने क्रेटा ईवी को साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. जिसकी फिलहाल टेस्टिंग जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी में पावरट्रेन के तौर पर हुंडई कोना ईवी का पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसमें 100kW का परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर और 39.2kWh लिथियम-आयन का दमदार बैटरी पैक मिलता है. जिससे ये इलेक्ट्रिक कार करीब 452 किमी की दमदार रेंज देने में सक्षम होगी.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles