Adss

Toyota Innova Crysta: नए इंजन के साथ लॉन्च हुई टोयोटा की ये शानदार एमपीवी, कीमत और फीचर्स सुन उड़ जाएंगे होश

Toyota Innova Crysta Diesel Launch: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motors, TKM) ने भारतीय बाजार में अपनी नई 2023 इनोवा क्रिस्टा को नए इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में इस बेहतरीन एमपीवी कार को साल 2022 में डिस्कंटिन्यू कर दिया गया था. लेकिन कंपनी ने फिर से इस 7 से 8 सीटिंग लेआउट वाली एमपीवी कार को नए इंजन ऑप्शन के साथ फिर से बाजार में पेश कर दिया है. इंजन के साथ ही इसे कई नए फीचर्स और 5 नए कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने साल 2023 की शुरुआत से ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी थी. आइए जानते हैं कि 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट में कंपनी क्या कुछ खास लेकर आई है.

नए डीजल इंजन के साथ हुई लॉन्च

Toyota Innova ने अपनी मोस्ट अवेटेड और मोस्ट डिमांडिंग एमपीवी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस मोस्ट डिमांडिंग 2023 टोयोटा क्रिस्टा को एक 2.4-लीटर, 4-सिलेंडर्स टर्बो डीजल इंजन से लैस किया गया है. जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जिससे इसका इंजन 148bhp की मैक्सिमम पावर और 360nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. कंपनी ने इस कार को 4 वेरिएंट्स (G, GX, VX और ZX) में लॉन्च किया है.

कितनी होगी कीमत

कंपनी ने अपने 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को 4 वेरिएंट्स (G, GX,VX और ZX) में लॉन्च किया है. हालांकि अभी तक इसके सिर्फ दो एंट्री लेवल वेरिएंट की 7 सीटर कार मॉडल G और GX की कीमतें ही शेयर की हैं. जबकि इसके VX और ZX वेरिएंट्स की कीमतें सामने आना अभी बाकी है. कंपनी ने अपने अधिकृत डीलरों के जरिए इन वेरिएंट्स की कीमतों को शेयर किया है.

नई 2023 इनोवा क्रिस्टा के G वेरिएंट की एक्स शोरूम 19.13 लाख रुपये तय की गई है. जबकि इसके GX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है. जबकि इसके 8 सीटर मॉडल VX और ZX वेरिएंट्स की कीमतें सामने आना अभी बाकी है. जो इसके बेस वेरिएंट्स की कीमतों से 5 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Komaki MX3 EV: जबरदस्त फीचर्स और रेंज के साथ आती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या है कीमत

मिलने वाले हैं ये शानदार फीचर्स

न्यू लॉन्च इनोवा क्रिस्टा में कंपनी ने कई नए फीचर्स को इंस्टॉल किया है. इस 7 और 8 सीटर एमपीवी कार में आपको 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले, रियर एसी वेंट, एंबिएंट लाइटिंग, सीट बैक ट्रे, ड्राइवर के लिए 8-वे पावर एडजस्टेबल लेदर सीट जैसे फीचर्स दिए गए है.

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 7 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ईबीडी, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इस कार को 5 अलग कलर शेड्स (सुपरव्हाइट, सिल्वर, व्बाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, एटिट्यूड ब्लैक और अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज़) में लॉन्च किया गया है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles