Adss

Hero Electric सेग्मेंट का होगा विस्तार, 15 मार्च को लॉन्च हो सकती है नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसका सभी ईवी कंपनियां इस मौके का फायदा लेने में पीछे नहीं रहना चाहती है. इसी कड़ी में भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. हीरो इलेक्ट्रिक ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक टीजर पोस्ट शेयर करके दी है. हालांकि भारतीय बाजार में अभी भी हीरो इलेक्ट्रिक की कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मौजूद है. जिसमें कंपनी लगातार इजाफा कर रही है. आइए जानते हैं कि हीरो के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या कुछ खास मिलने वाला है.

ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

Hero Electric ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो केवल 12 सेकेंड का है. जिसमें कंपनी ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के जल्द लॉन्च की जानकारी दी है. इस छोटे से टीजर वीडियो में कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक दिखाई दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हीरो इलेक्ट्रिक इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कल ही यानि 15 मार्च को ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है.

मिल सकते हैं कमाल के फीचर्स

हीरो इलेक्ट्रिक के जारी किए गए टीजर वीडियो में “Coming Soon” लिखा हुआ है. इसके साथ ही कंपनी के ट्वीट में यह भी लिखा है कि “इंटेलिजेंट और सस्टेबल मोबिलिटी का नया युग शुरू होने वाला है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. क्या आप हीरो इलेक्ट्रिक के नई इलेक्ट्रिफाइंग राइड एक्सपीरियंस करने के लिए तैयार हैं?” जिससे यह साफ है कि हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए और बेहतर फीचर्स से लैस करने वाली है.

ट्विटर पर शेयर टीजर वीडियो देखकर इसके कुछ फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में काउल पर एक LED हेडलैंप और बीच में LED इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें थीक ग्रैब रेल, कम्फरटेबल सीट, फ्रंट डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलता है. टीजर में देखकर ये कहा जा सकता है कि कंपनी इस स्कूटर को ब्लू कलर थीम में प्रेजेंट करने वाली है.  

यह भी पढ़़ेंः Toyota Innova Crysta: नए इंजन के साथ लॉन्च हुई टोयोटा की ये शानदार एमपीवी, कीमत और फीचर्स सुन उड़ जाएंगे होश

ईवी सेग्मेंट में पहले से शामिल है हीरो

भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक काफी पहले से इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेग्मेंट के बाजार में मौजूद है या यूं कहें कि हीरो इलेक्ट्रिक इस सेग्मेंट में पुरानी खिलाड़ी है. भारतीय घरेलू बाजार में हीरो के कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पहले से मौजूद हैं. हीरो के पोर्टफोलियो में लो-स्पीड, हाईस्पीड समेत कई मॉडल्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मौजूद हैं. जिसमें हीरो इलेक्ट्रिक लगातार विस्तार कर रही है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles