Adss

Ferrari ने भारत में लॉन्च की अपनी नई लग्जरी कार, 2.9 सेकंड में 100 KM/H की स्पीड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

Ferrari 296 GTS Launch in India: लग्जरी सुपरकार निर्माता कंपनी फेरारी ने भारत में अपनी 296 GTS कार को लॉन्च कर दिया है. रियर मिड इंजन से लैस इस कार में हार्ड फोल्डिंग टॉप की सुविधा उपलब्ध है. कंपनी ने इस कार का ग्लोबल डेब्यू पिछली साल अप्रैल में किया था. कंपनी के मुताबिक, इस कार का नाम कार के द्वारा जेनरेट की जाने वाली पर (2.992 Liter) और इसमें मौजूद सिलिंडर की संख्या 6 (GTS Gran Turismo Spider acronym) से पड़ा. नई 296 GTS ऐसी पहली फेरारी स्पोर्ट कार है, जिसमें 6 सिलिंडर इंजन दिये गये हैं. आइये जानते हैं इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार की खासियत और कीमत के बारे में.

फेरारी 296 GTS पावर-ट्रेन

फरारी 296 GTS सुपरकार में दमदार इंजन दिया गया है. इस सुपकार में एक नया 663cv 120° V6 इंजन दिया गया है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. जिसका कुल आउटपुट 818hp की पावर और 740Nm का पीक टॉर्क का है. फेरारी 296 जीटीएस सुपरकार 8-सिलेंडर और 12-सिलेंडर इलेक्ट्रिक यूनिट से लैस है. रफ्तार के मामले में भी ये सुपरकार बहुत जबरदस्त है.

फेरारी 296 GTS टॉप-स्पीड

कंपनी के मुताबिक, 296 GTS के लिए 2.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे करीब 7.6 सेकेंड का समय लगता है. फरारी 296 जीटीएस की टॉप स्पीड 330 किमी प्रति घंटा है.

फेरारी 296 GTS डिजाइन

इसके डिजाइन की बात करें तो, ये कार कंपनी की ही 296 GTB पर बेस्ड है. हालांकि इसके हार्ड टॉप को फोल्ड करने के लिए कुछ छोटे-मोटे बदलाव करने पड़े. इस कार का हार्ड टॉप 45 किमी/घंटा की स्पीड से ऑपरेट होते हुए, लगभग 14 सेकंड का समय लेता है. इसके अलावा इस कार का ओपन टॉप मॉडल इसके GTB वेरिएंट से लगभग 70 किलो ज्यादा है.

फेरारी 296 GTS कीमत

फेरारी की तरफ से ये प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट कंपनी की चौथी पेशकश है. जिसमें चार ड्राइव मोड्स उपलब्ध हैं, जोकि ईड्राइव,हाइब्रिड, परफॉरमेंस और क्वालीफाई है. इस कार को 6.24 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki eVX: अगले साल दिवाली पर लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV! जानें क्या होंगे फीचर्स

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles