Adss

Maruti Suzuki eVX: अगले साल दिवाली पर लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV! जानें क्या होंगे फीचर्स

Maruti Suzuki Electric Car: भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो में पेश किया था. मारुति सुजुकी अपने ग्रीन पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है. कंपनी सीएनजी, बायोगैस और इथेनॉल-गैसोलीन मिक्स फ्यूल कारों के साथ ही हाइब्रिड और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों पर भी काम कर रही है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने पुष्टि की थी कि वह टोयोटा के सहयोग से भारत में 6 नए BEVs (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) लाएगी. इस रेंज में eVX, ग्रैंड विटारा EV, जिम्नी EV, फ्रोंक्स EV, बलेनो EV और वैगन आर EV के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में लोग इस ईवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस ईवी को साल 2024 की तीसरी तिमाही यानी दिवाली वाले सीजन में लॉन्च किया जा सकता है. तो आइये जानते क्या कुछ है इसमें खास? 

Maruti Suzuki eVX में मिलेगी 550km की रेंज

मारुति सुजुकी eVX कॉन्सेप्ट को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था. यह कार हुंडई क्रेटा EV से होगा, जिसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है. मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार में LFP ब्लेड सेल के साथ 60kWh बैटरी मिल सकता है. यह बॉर्न-ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और एक बार चार्ज करने पर 550 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी. कंपनी के डेडीकेटेड ईवी आर्किटेक्चर का उपयोग भविष्य में मारुति सुजुकी और टोयोटा की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों का भी किया जाएगा.

Maruti Suzuki eVX डिजाइन

Maruti eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने कॉन्सेप्ट वर्जन के समान होने की संभावना है. इसका कॉन्सेप्ट वर्जन वी-शेप्ड हेडलैंप्स, ब्लैंक्ड ऑफ-ग्रिल, लंबा बोनट और फ्रंट में फ्लैट नोज़ सहित कई अन्य डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. कंपनी अपने गुजरात स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इस नई मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी लंबाई 4300mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1600mm है और इसमें 2700mm का व्हीलबेस मिलेगा. यह हुंडई क्रेटा ईवी जितनी बड़ी होगी. 

इस कार से होगा मुकाबला

मारुति की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा ईवी से होगा, जिसे साल 2025 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस कार की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- Video: ‘जान जाए पर प्यार में कमी न रह पाए’ अजीबोगरीब ढंग से स्कूटी पर बैठे कपल का वीडियो वायरल

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles