Adss

BMW X5 Facelift: बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की एक्स 5 फेसलिफ्ट एसयूवी, 93.90 लाख रुपये की कीमत से है स्टार्ट

BMW X5 Facelift Launched: लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारतीय बाजार में अपने कार पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. कंपनी ने अपनी नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन (BMW X5 Facelift SUV) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने इस नई फेसलिफ्ट वर्जन एसयूवी कार की एक्स शोरूम कीमत 93.90 लाख रुपये से शुरू होती है. जिसे नए डिजाइनर लुक, इंटीरियर और शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. इसके अलाना इस कार को कंपनी ने एम स्पोर्ट और एक्सलाइन ट्रिम्स में उपलब्ध किया है. आइए आपको बताते हैं कि कंपनी ने इस कार में क्या कुछ खास दिया है.

इतनी है इस कार की कीमत

बीएमडब्ल्यू एक्स5 फेसलिफ्ट को कंपनी ने दो ट्रिम्स में पेश किया है. जिसमें एम स्पोर्ट और एक्सलाइन ट्रिम शामिल है. कंपनी ने् इसके xDrive 40i xLine की एक्स शोरूम कीमत 93.90 लाख रुपये तय की है. वहीं, xDrive 30d xLine वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 95.90 लाख रुपये, xDrive 40i एम स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 1.05 करोड़ रुपये और xDrive 30d एम स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 1.07 करोड़ रुपये तय की है.

ऐसा होगा डिजाइन

X5 फेसलिफ्ट में एक ऑप्शनल स्टाइलिश ग्रिल (केवल 40i पेट्रोलपर) के साथ एक नया डिजाइन किया हुआ बम्पर मिलता है. साथ ही इसमें स्लिमर हेडलाइट्स दिए गए हैं और इसके साथ बीएमडब्ल्यू का सिग्नेचर एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी दिया गया है. साइड प्रोफ़ाइल में 21-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. रियर प्रोफाइल में केवल री डिजाइंड टेल-लाइट्स दी गई हैं.

मिलेगा खूबसूरत इंटीरियर और शानदार फीचर्स

X5 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में एक नया ट्विन-स्क्रीन पैनल है जिसमें बीएमडब्ल्यू के आईड्राइव 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली एक 14.9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है. ड्राइव सिलेक्टर की जगह अब एक ग्लास टॉगल स्विच है. साथ ही इसमें हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले (एम स्पोर्ट ट्रिम्स पर) और एम्बिएंट लाइटिंग, हीटिंग फ़ंक्शन के साथ स्पोर्ट सीटें और एम स्पोर्ट ट्रिम में वेंटीलेटेड सीट्स मिलती हैं.

बीएमडब्ल्यू ने इस कार में ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम भी शामिल किया है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरे के साथ पार्किंग एसिस्ट, रिवर्स एसिस्ट, स्मार्टफोन के जरिए रिमोट पार्किंग और ड्राइव रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. साथ ही इसमें छह एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और अन्य कई फीचर्स भी दिए गए हैं.

पावरफुल इंजन से लैस

इंजन के तौर पर बीएमडब्ल्यू X5 फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के ऑप्शन दिया गया है. इसके साथ इसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है. xDrive 40i वेरिएंट में 3.0-लीटर, स्ट्रेट-सिक्स पेट्रोल इंजन मिलता है जो 381hp पॉवर और 520 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, xDrive 30d वेरिएंट में एक 3.0-लीटर, स्ट्रेट-सिक्स डीजल इंजन मिलता है, जो 286hp पॉवर और 650Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. दोनों इंजनों के साथ 12 hp और 200 Nm आउटपुट वाले इलेक्ट्रिक मोटर के 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. पेट्रोल इंजन केवल 5.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड, जबकि डीजल केवल 6.1 सेकंड में यह स्पीड प्राप्त कर सकता है. 

यह भी पढ़ेंः Mercedes-Benz GLC की बुकिंग शुरू, 9 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च, जानिए क्या है कुछ खास

किससे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद बीएमडब्ल्यू एक्स5 फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलई (Mercedes-Benz GLE) से होगा, जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, एक 3.0-लीटर डीजल और एक 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ग्राहकों को मिलता है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles