Adss

Top CNG SUV: ये हैं देश की सबसे सस्ती सीएनजी एसयूवी कारें, दमदार माइलेज के साथ कीमत भी 10 लाख रुपये से कम

Best CNG SUVs Under 10 Lakhs : भारतीय बाजार में सीएनजी गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही हैं. पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों और बढ़ती स्वामित्व लागत ने खरीदारों को बाय-फ्यूल सीएनजी कारों और ईवी जैसे ग्रीन मोबिलिटी वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है. ऐसे में अगर आप एक एसयूवी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं जो सीएनजी से भी चलती हो तो बाजार में कई विकल्प उपलब्ध हैं. यहां हम आपको भारत में सबसे किफायती सीएनजी एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जो इस समय 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम से कम कीमत पर उपलब्ध हैं.

Maruti Suzuki Fronx CNG

maruti-will-launch-soon-their-fronx-suv-to-give-tough-competition-tata-punch-know-price-features-details

मारुति ने घरेलू बाजार में इसी साल अप्रैल में अपनी फ्रॉन्क्स एसयूवी को पेश किया था.  जिसकी शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के दो वेरिएंट सिग्मा और डेल्टा को सीएनजी से लैस किया है, जिनकी कीमत 8.42 लाख रुपये और 9.28 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. यह कार सीएनजी मोड में 76.5 बीएचपी का पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज 28.51 किमी/किग्रा तक का है.

Hyundai Exter CNG

हुंडई ने भी हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. कंपनी ने इसके एस और एसएक्स वेरिएंट को सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत 8.24 लाख रुपये और 8.97 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है. इसमें 1.2-लीटर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन मिलता है जो सीएनजी मोड में 68 बीएचपी का पावर और 95 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. हुंडई अपनी इस कार के लिए 27.1 किमी/किग्रा तक के माइलेज का दावा करती है.

Maruti Suzuki Brezza CNG

मारुति सुजुकी ने अपनी ब्रेजा को सीएनजी ऑप्शन के साथ मार्च 2023 में पेश किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 9.24 लाख रुपये है, जो 12.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. सीएनजी मोड में यह इंजन 86.7 बीएचपी का पावर और 121 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. मारुति सुजुकी अपनी इस कार के लिए 25.51 किमी/किग्रा तक माइलेज देने का दावा करती है.

यह भी पढ़ें- Porsche Cars Launch: लग्जरी कार कंपनी पोर्श ने भारतीय में लॉन्च की दो नई लग्जरी कारें, जानें इनकी कीमत और फीचर्स

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles