Adss

MG Motor ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, फिर बढ़ाई Hector और Gloster SUV की कीमतें

MG Motor Price Hike: एमजी मोटर ने भारत के ग्राहकों को तगड़ा झटका देते हुए अपनी दो एसयूवी Hector (हेक्टर) और Gloster (ग्लॉस्टर) की कीमतों में एक बार फिर इजाफा कर दिया है. तीन महीने के भीतर दोनों एसयूवी की कीमतों में दूसरा बार इजाफा किया गया है. नई कीमत बढ़ोतरी में, चुने गए मॉडल और वैरिएंट के आधार पर एसयूवी 78,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं. यह बढ़ोतरी एमजी मोटर द्वारा इस साल मई में लागू की गई बढ़ोतरी से ज्यादा है.

मई में भी एमजी मोटर ने बढ़ाई थी कीमतें

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एमजी मोटर की ओर से एसयूवी हेक्टर और ग्लॉस्टर के दाम बीते मई में भी बढ़ाए गए थे और अब कंपनी ने फिर से दो महीने बाद ही इनकी कीमत में 78000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ग्लॉस्टर एसयूवी की शुरुआती कीमत काफी बढ़ गई है. टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरिडियन को टक्कर देने वाली यह एसयूवी अब 38.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आएगी. इससे पहले ग्लॉस्टर शार्प 7-सीटर 2WD के बेस वैरिएंट की कीमत 38.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हुआ करती थी. दो अन्य वैरिएंट शार्प 2WD और शार्प 4WD की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. टॉप-एंड वैरिएंट में 78,000 रुपये की सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब इसकी कीमत 43.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी.


एमजी मोटर ने हाल ही में ग्लोस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन 40.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया है. छह और सात सीटर वैरिएंट और 2WD और 4WD दोनों वर्जन में उपलब्ध, ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमतें 43.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

हेक्टर के पेट्रोल इंजन के इन चार वेरिएंट के बढ़े दाम

हेक्टर एसयूवी को इस साल की शुरुआत में एक बड़ा अपडेट मिला था. इसकी कीमत में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध हेक्टर की शुरुआती कीमत वही है. हालांकि, कई मिड और टॉप लेवल के वैरिएंट्स हैं जो इस बढ़ोतरी से प्रभावित हुए हैं. पेट्रोल में, हेक्टर के स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो वैरिएंट्स की कीमत में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जहां हेक्टर पेट्रोल टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत अब 22.39 लाख रुपये होगी, वहीं हेक्टर प्लस पेट्रोल टॉप वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 22.72 लाख रुपये होगी.


हेक्टर के पेट्रोल वैरिएंट्स के उलट, एसयूवी के सभी डीजल वैरिएंट्स की कीमतों में 30,000 रुपये से 61,000 रुपये के बीच बढ़ोतरी हुई है. हेक्टर डीजल वैरिएंट की कीमत अब 20.81 लाख रुपये से शुरू होती है और 23.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

यह भी पढ़ें- Ather 450S Vs Ola S1 Air: दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपके लिए कौन बेहतर? जानिए प्राइस, फीचर और रेंज समेत पूरी डिटेल्स

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles