Adss

जबरदस्त फीचर्स और माइलेज के साथ 7 सीटर Kia Carens भारत में हुई लॉन्च, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

Kia Carens

Kia Carens Launch in India: भारत में आज किआ मोटर्स ने अपनी 7 सीटर एसयूवी किआ कैरेंस को लॉन्च कर दिया है. किआ ने भारत में सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट के बाद यह चौथी गाड़ी भारतीय बाजार में उतारी है. कंपनी को किआ कैरेंस की अबतक 19 हजार से अधिक बुकिंग भी मिल चुकी है. खास बात यह है कि यह कार मेड इन इंडिया और मेर फॉर इंडिया है. दरअसल किआ कंपनी द्वारा इस कार को भारत स्थित फैक्ट्री में बनाया जा रहा है. कंपनी इस शानदार कार को यहां बनाकर विदेशों में एक्सपोर्ट करने का प्लान कर रही है.

कीमत जान उड़ जाएंगे होश
किआ कैरेंस को कंपनी ने 8.99 लाख (एक्स शोरूम) रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं इस शानदार कार के टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट की कीमत 16.19 लाख (एक्स शोरूम) तक जाती है.

कार की खास बातें

किआ कैरेंस के बारे में सबसे दिलचस्प बात इसके एक्सटीरियर में हैं जो इसके लुक को अलग बनाती है. कार के फ्रंट-एंड को विशए, रूप से एक नया रूप मिलता है जो इसे किआ की सेल्टोस से अलग बनाती है. इसके हेडलैम्पस और डीआरएल भी अलग-अलग हैं. जबकि इसके ग्रिल में ग्लॉस ब्लैक सरफेस के साथ कूल पैटर्न है. इसका फ्रंट लुक और कार से काफी अलग. पर कार को देखते हुए इसके 16 इंज के व्हील थोड़े छोटे नजर आते हैं.

कार के इंटीरियर डिजाइन में ड्यूल टोन अपहोलस्ट्री, हाई क्वालिटी वाले बिट्स के साथ आती है. वहीं इसके डैशबोर्ड में 10.25 इंज का स्क्रीन लगा हुआ है जो इसके इंटीरियर को और भई खूबसूरत बनाता है. इस कार में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी डिजिटल दिया गया है.

कार के थर्ड रो में एंट्री के लिए इसमें वन टच इलेक्ट्रिक फोल्डिंग सीट का मैकेनिज्म है. मतलब एक बटन के दबाने से इसकी सीट फोल्ड हो जाएंगी. इसके मदद से आप आसानी से अंदर जा सकते हैं. कार का थर्ड रो रूफ के मामले में भी काफी अच्छी है. वहीं बीच के पैसेंजर को भी अच्छी जगह मिलती है. हालांकि ड्राइवर सीट के पीछे लगा एयर प्यूरिफायर लेग रूम को थोड़ा कम कर देता है.

इस कार में आपको किआ के ओर से 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, बोस ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ (पैनोरमिक नहीं), वेंटिलेटेड सीट्स प्लस 6 एयरबैग की सुविधा मिलती है जो कार को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है.

यह भी पढ़ें: Jeep India की नई 7 सीटर SUV का नाम होगा Meridian, मिलेंगे ये धासू फीचर्स, जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें: Tata दे रही है Safari, Nexon सहित अपनी इन दमदार गाड़ियों पर 40 हजार रुपये तक डिसकाउंट, जानें डिटेल्स

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles