Adss

होंडा ने 1.08 लाख रुपये सस्ते की अपनी यह शानदार बाइक, जानें इसकी कीमत और शानदार फीचर्स

Honda CB500X

Honda CB500X: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर (HMSI) ने अपने ग्राहकों को एक शानदार खुशखबरी दी है. दरअसल होंडा की एडवेंचर मोटरसाइकिल CB500 की कीमत कम करने का एलान किया है. होंडा की यह एडवेंचर्स बाइक लगभग 1 लाख 8 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है. पहले इस बाइक की कीमत 6.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम) पर लॉन्च किया गया था. पर अब इसके दाम में भारी कमी करते हुए इसकी कीमत 5.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कर दिया गया है. भारत में इस CKD (कंपलीट नॉक डाउन) मॉडल के तौर पर बेचा जाता है.

बाइक में किया गया है अपडेट
होंडा के इस एडवेंचर्स बाइक CB500X को इंटरनेशनल बाजार में अपसाइड डाउन फोर्क्स, लाइटर फ्रंट ब्हीर औऱ स्विंग आर्म के साथ नई पेंट स्कीम के साथ अपडेट किया गया था. अब इस बाइक में दो डिस्क का इस्तेमाल होता है. होंडा CB500X 2022 पर्ल ऑर्गेनिक वद ब्लैक अपडेटेड पेंट स्कीम के साथ आथी है.

इंजन
बाइक की इंजन की बात करें तो यह 471.03cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फोर-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है. इसका इंजन 8,500 RPM पर 47 hp की मैक्सिमम पावर और 6,500 RPM पर 43.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें मानक के रूप में एक असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है. फीचर्स के मामले में, मोटरसाइकिल में एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलता है. होंडा CB500X
Kawasaki Versys 650, Suzuki V-Strom 650 XT, आदि को टक्कर देती है.

यह भी पढ़ें: Jeep India की नई 7 सीटर SUV का नाम होगा Meridian, मिलेंगे ये धासू फीचर्स, जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें: Tata दे रही है Safari, Nexon सहित अपनी इन दमदार गाड़ियों पर 40 हजार रुपये तक डिसकाउंट, जानें डिटेल्स

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles