Adss

Hyundai की ये धांसू माइक्रो एसयूवी Tata Punch को देगी सीधी टक्कर, कम कीमत के साथ मिलेगी फीचर्स की भरमार

Upcoming Hyundai Ai3 Micro SUV: भारत में माइक्रो एसयूवी सेग्मेंट की कारों की खूब डिमांड हो रही है.  इस सेग्मेंट में सबसे पॉपुलर कार टाटा पंच (Tata Punch) है. जिसे भारतीय वाहन बाजार में माइक्रो एसयूवी के इतने ज्यादा डिमांड का क्रेडिट दिया जाता है. लेकिन टाटा की इस पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को सीधी टक्कर देने साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स जल्द ही एक नई माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में लेकर आने वाली है. जिसका नाम हुडंई एआई3 माइक्रो एसयूवी (Hyundai Ai3 Micro SUV) होगा. आपको बता दें कि हुंडई अपने माइक्रो एसयूवी सेग्मेंट कार के पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.

कब तक होगी लॉन्च

साउथ कोरियन कार कंपनी Hyundai ने अपनी इस अपकमिंग एसयूवी कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है. हालांकि कंपनी ने अभी तक भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन, माना जा रहा है कि हुंडई इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

कैसा होगा लुक और डिजाइन

Hyundai Ai3 के लुक की बात करें तो ये एक बेहद खूबसूरत बॉक्सी लुक वाली कार है. जिसकी लंबाई 3,815mm और व्हीलबेस 2,450mm का होगा. जिसमें H-शेप्ड लाइट एलिमेंट वाले प्रोजेक्टर हेडलैंप, H-शेप्ड डिजाइन एलिमेंट वाले टेललैंप और राउंड शेप्ड फॉगलैप्स के साथ LED DRL मिलने वाली है. इसके साथ इस माइक्रो एसयूवी में चौड़ी ऑल-ब्लैक पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल और फॉक्स स्किड प्लेट्स भी दिए जाएंगे. इसके अलावा इसमें 7-इंच के अलॉय व्हील्स और चारों तरफ से प्लास्टिक क्लैडिंग भी मिलने वाली है.

मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

एक्सटीरियर के साथ इसके इंटीरियर केबिन में भी बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमेटिक एसी यूनिट, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा से लैस किया गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में ADAS (Advance Driver Assistance System) सेफ्टी सिस्टम को इंस्टॉल किया गया है. जिसके साथ लेन कीप असिस्टेंस, हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) फॉरवर्ड-कोलिजन वॉर्निंग, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, EBD और ABS समेत कई स्टैंडर्ड के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Okaya Carnival Offer: जल्दी करें.. कहीं छूट न जाए ये मौका, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदकर जा सकते हैं थाइलैंड

मिलेगा पावरफुल इंजन

हुंइई के इस Ai3 माइक्रो एसयूवी कार में कंपनी ने 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर्स कप्पा नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. जिससे 82bhp की मैक्सिमम पावर और 113.8nm का पीक टॉर्क जेनरेट होगा. जिसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इसके अलावा कंपनी इसका सीएनजी इंजन ऑप्शन भी पेश कर सकती है.

कितनी होगी कीमत

माना जा रहा है कि हुंडई इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इस नई हुडंई Ai3 माइक्रो एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है.

Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Hyundai की नई Ai3 माइक्रो एसयूवी कार लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में Tata Punch को सीधी टक्कर देगी. टाटा पंच के अलावा हुंडई की ये नई माइक्रो एसयूवी अपकमिंग मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस (Maruti Suzuki Baleno Cross), सिट्रॉएन सी3 (Citroen C3), रेनो किगर (Renault Kiger), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) जैसी एसयूवी कारों को भी टक्कर देने वाली है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles