Adss

Okaya Carnival Offer: जल्दी करें.. कहीं छूट न जाए ये मौका, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदकर जा सकते हैं थाइलैंड

Buy this Electric Scooter and win Thailand Trip: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकाया ईवी (Okaya EV) अपने ग्राहकों के लिए गजब के ऑफर्स की घोषणा की है. कंपनी अपने ग्राहकों को ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद करने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक और कई तरह के प्राइज दे रही है, जिसमें ग्राहकों को थाईलैंड घूमने का भी मौका मिलेगा. कंपनी अपने ग्राहकों को थाईलैंड में 4 दिन और 3 रात ट्रैवल करने का ऑफर दे रही है. ओकाया का ये कार्निवल ऑफर कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर लागू है और जो कि 31 मार्च तक वैलिड है.

स्क्रैच कार्ड के जरिए मिलेगा रिवॉर्ड

ओकाया का ये कार्निवल ऑफर लेने के लिए ग्राहक देशभर में कंपनी के किसी के डीलर से ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर इसमें भाग ले सकते हैं. स्कूटर खरीदने के बाद ग्राहक के रजिस्टर्ड फोन नंबर पर कंपनी से एक URL लिंक भेजा जाएगा. लिंक ओपेन करने के बाद उसमें कुछ डिटेल्स भरने होंगे. जिसके बाद ग्राहक को एक स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा. जिसे स्क्रैच करके ग्राहक को रिवॉर्ड मिलेगा.

Okaya Faast F2F का इंजन

ओकाया के इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F2F में 60V की क्षमता का 36Ah (2.2 kWh) लिथियम आयन-LFP बैटरी से मिलता है. जो कि इसमें 800W-BLDC-हब के मोटर इंजन को संचालित करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इसके बैटरी और मोटर पर दो साल की वारंटी भी दे रही है. आपको बता दें कि इसके बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए केवल 5 घंटे का समय लगता है.

कितनी होगी कीमत?

कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को विशेष कर छात्रों, प्रोफेशनल्स और महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. इसलिए इसकी कीमत बेहद अफॉर्डेबल रखी गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 84,000 रुपये रखी गई है. जिसे आप केवल 2,500 रुपये का भुगतान कर बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Car Maintenance Tips: इन टिप्स से बढ़ाएं अपने कार के वाइपर की लाइफ, नहीं तो हो सकती है परेशानी

कितनी होगी रेंज और टॉप स्पीड

कंपनी ने दावा किया है कि न्यू लॉन्च ओकाया Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर की रेंज देती है. जबकि इस पर मैक्मिमम भार के बाद यह स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है.

क्या हैं इसके फीचर्स

कंपनी ने दावा किया है कि नई ओकाया Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं. जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिटी राइड्स के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को विशेष कर छात्रों, प्रोफेशनल्स और महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें रिमोट की (Remote Key), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टाइलिश डीआरएल हेड-लैंप से लैस किया गया है. इसके अलावे कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन्स (मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर, मैट ग्रीन और मैटेलिक व्हाइट) में पेश किया है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles