Adss

Tata Motors ने नए Tata Harrier Facelift की शुरू की टेस्टिंग, नए फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

Tata Harrier Facelift Spotted While Testing: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने प्रीमियम लग्जरी एसयूवी टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट वर्जन (Tata Harrier Facelift SUV) की टेस्टिंग शुरू कर दी है. हाल में टाटा मोटर्स के इस नई कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में कुछ ने कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे.

बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स अपने इस नई कार को भारतीय बाजार में इस साल के अंत में लॉन्च कर सकती है. साथ ही इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी की भी उम्मीद की जा रही है. बता दें कि मौजूदा टाटा हैरियर के मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.45 लाख रुपये से 21.77 लाख रुपये है. जबकि इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19 लाख रुपये से लेकर 24.07 लाख रुपये की बीच है.

कैसे होंगे नए हैरियर फेसलिफ्ट के लुक और फीचर्स?

Tata Motors ने हाल ही में अपनी नई हैरियर फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू की है. जिसकी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. बताया जा रहा है कि इस कार के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं है यानि इस कार का डिजाइन काफी हद तक मौजूदा मॉडल की जैसा ही हो सकता है. आपको बता दें कि टेस्टिंग के दौरान नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को पूरी तरह से ढंक दिया गया था. जिससे कि इसके लुक्स और फीचर्स की जानकारी लीक न हों.

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें सीधे स्लैट्स के साथ अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और एक नया बॉटम ग्रिल मिलने वाला है. इसके साथ ही इसमें राउंड शेप के हैलोजन हेडलैंप भी दिए जा सकते हैं. जिसे बम्पर के निचले हिस्से में प्लेस किया जाएगा. इसके अलावा टाटा के नए हैरियर फेसलिफ्ट में एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप जैसे एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं, जो कि इसके ईवी मॉडल में मौजूद हैं. साथ ही इसके रियर में इंटरकनेक्टिंग एलईडी स्ट्रिप के साथ अपडेटेड टेल लैंप देखने को मिल सकता है.

कैसा होगा इंटीरियर?

कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें अपडेटेड अपहोल्स्ट्री, मल्टी-कलर्ड एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, 7-इंच डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, 6 भाषाओं में 200 से अधिक वॉयस कमांड जैसे लाजवाब फीचर्स दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Car में चूहों के घूसने से हैं परेशान? तो अपनाएं ये आसान उपाय और भारी नुकसान से पहले पाए छुटकारा

170Ps की पावर जेनरेट करेगा इसका इंजन

टाटा मोटर्स के नए हैरियर फेसलिफ्ट में एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो कि 170Ps की मैक्सिमम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इस लाजवाब इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑप्शन दिया गया है.

इसके अलावा इसमें मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिलेगा. जो 170Ps की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लैस किया गया है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles