Adss

Car में चूहों के घूसने से हैं परेशान? तो अपनाएं ये आसान उपाय और भारी नुकसान से पहले पाए छुटकारा

चूहे कितने परेशान करते हैं यह तो हम सभी जानते हैं. घर में घुस जाएं तो कीमती से कीमती समान को भी कुतर डालते हैं. ऐसे में अगर ये चूहे आपकी कार में घूस जाए तब तो तबाही ही है. कई बार आपने अपनी कार में एक अजीब सी दुर्गंध महसूस की होगी या कई बार आपकी कार के कई फंक्शन अचानक काम करना बंद कर देते होंगे. अगर आपने ऐसा कुछ भी महसूस किया है, तो सावधान हो जाएं. आपकी कार में चूहे का घर हो सकता है. जी हां, कार में दुर्गंध व पार्ट्स के खराब होने की वजह अक्सर चूहे बनते हैं। ये चूहे तारों को कुतर कर आपकी कार का इलेक्ट्रिकल सिस्टम फेल करने के साथ उसे पूरी तरह बर्बाद कर सकते हैं. अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस परेशानी के कारण और उससे निजात पाने के तरीके क्या हैं-

ये संकेत बताते हैं कि आपकी कार में चूहों ने घर बना लिया है

यदि आपकी कार में चूहों ने घर बना लिया है, तो आपको एक अप्रिय गंध मिलेगी.
अगर आपकी कार में चूहे मौजूद हैं, तो वे चबाने या खरोंचने जैसी आवाजें निकालेंगे.
यदि कार के कुशन, फ्लोर मैट, सीट बेल्ट आदि पर चबाने या खरोंच के निशान मिलें.
कार की डिस्प्ले यूनिट से जुड़े गैजेट्स के तार कभी-कभी चूहे और रोडेंट चबा जाते हैं.


यदि इनमें से कोई संकेत आपकी कार में दिखें तो यह मान लीजिए कि, आपके कार में चूहों की एंट्री हो गई है. ऐसे में किसी बड़े नुकसान से बचने के लिए फटाफट आपको इससे निजात पाने की जरूरत है. इसके लिए आप इन उपायों से अपनी कार में चूहों की एंट्री रोक सकते हैं.

1) साफ-सफाई

ये एक बेहद ही बेसिक और ख़ासा आजामाया हुआ तरीका है. अपनी कार के केबिन को हमेशा साफ रखें. कार के भीतर कोई भी ऐसी जगह जहां पर संभव है कि चूहे अपना आशियाना बना सकते हैं उन्हें साफ करें. कार वॉश पर देते समय केबिन को भी पूरी तरह क्लीन करवाएं.

2) पार्किंग पर नजर

कार को सही जगह पर पार्क करना बेहद ही जरूरी होता है. भूलकर भी अपनी कार को ऐसी जगह पर पार्क न करें जहां पर चूहों की मौजूदगी हो, मसलन कार को डार्क नमी वाले, या फिर झाड़ियों के पास पार्क करने से बचें. इसके अलावा जहां पर डस्टबीन इत्यादि रखा हो वहां पर भी कार पार्क न करें. कार पार्किंग पूरी तरह साफ-सुथरा होना चाहिए.

3) कार में खाना-पीना

ये एक बेहद ही मुश्किल फैसला होता है कि, आप अपनी कार में खाना-पीना न करें. ड्राइव पर जाते समय भूख लगना आम बात है और ऐसे में बहुतायत लोग कार में ही खाना-पीना इत्यादि करते हैं. संभव हो ऐसा करने से बचें. यदि आपने कार में कुछ खाया है तो उसे केबिन में न गिरने दें, यदि कुछ खाद्य पदार्थ जैसे चिप्स, बिस्किट, नमकीन इत्यादि केबिन में गिरे तो तत्काल साफ करें. कुल मिलाकर वाहन को ‘नो फूड’ जोन बनाना कार को कृन्तकों और चूहों से बचाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है.

यह भी पढ़ें- Mahindra Thar: नए दमदार इंजन के साथ जल्द लॉन्च होगी महिंद्रा थार, डिटेल्स हुई लीक

4) पिपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल

ऐसा माना जाता है कि, पिपरमिंट ऑयल की गंध चूहों को पसंद नहीं होती है. इसलिए, यह कार को कृन्तकों और चूहों से बचाने के तरीकों में से एक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. छोटे रुई के गोले पर थोड़ा पिपरमिंट तेल डालें और उन्हें अपनी कारों में अलग-अलग स्थानों पर रखें. इन गोलों को कार के उन सभी कोनों में रखें जहां उम्मीद है कि कार में चूहे एंट्री कर सकते हैं. इस प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए दोहराएं.

5) प्रवेश निषेध

कार में उन संभावित एंट्री होल इत्यादि का पता लगाएं जहां से चूहे या अन्य कीड़े एंट्री कर सकते हैं. उन सभी जगहों को सील करें यदि आप ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो किसी भी पेशेवर मैकेनिक से सलाह लें और किसी भी भ्रम से बचने के लिए पॉइंट्स को उसी के अनुसार सील करें.

6) इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज का उपयोग

आप कार में चूहों के प्रवेश को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की मदद से भी रोक सकते हैं. इस समय बाजार में ऐसे कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जो इस तरह का साउंड क्रिएट करते हैं जो कि चूहों को कार में प्रवेश करने से रोकेंगे. ये डिवाइस इस तरह से कंपन करते हैं या ऐसी आवाज निकालते हैं जिसे केवल चूहे ही सुन सकते हैं. ये मोशन-सेंसिटिव डिवाइस हैं और इन्हें वन-टाइम सॉल्यूशन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

7) वाहन का प्रयोग

आपको अपने वाहन को लगातार इस्तेमाल में लाते रहना चाहिए. यदि आपको लंबे समय से किसी सफर पर नहीं जाना है और कार आपकी पार्किंग में खड़ी है तो भी समय-समय पर कार को बाहर निकालें और कार के भीतर जांच करें. लंबे समय तक एक ही जगह पर खड़ी कार को भी चूहे अपना नया अड्डा बना लेते हैं, कई बार तो चूहे कार के इंजन कम्पार्टमेंट या केबिन इत्यादि में बच्चों को भी जन्म दे देते हैं जो कि एक बड़ी समस्या बन जाती है. इसलिए लगातार अपने वाहन का इस्तेमाल करते रहें.चूहे आपके कार में अपना ठिकाना बना सकते हैं.

8) जाल या रणनीति

यदि आपको लगता है कि आपके वाहन में चूहे ने एंट्री कर ली है तो आप इन्हें कुछ तरीकों से आसानी से पकड़ सकते हैं. चूहों को पकड़ने के लिए ट्रैप डिवाइसेज का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है, इसका इस्तेमाल आप अपने घर में भी करते हैं. लेकिन कार में चूहेदानी रखना उतना मुफीद साबित नहीं होगा. इसलिए आप स्टिकी-टेप (Sticky-Tape) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

9) स्प्रे का इस्तेमाल

इस समय बाजार में कई ऐसे स्प्रे मौजूद हैं जिनका छिड़काव कर आप कार में चूहों की एंट्री को रोक सकते हैं. ये स्प्रे बेहद ही किफायती और उपयोगी होते हैं, इनकी कीमत महज तकरीबन 200 रुपये से शुरू होती है. इस स्प्रे को आप कार के बोनट, इंजन कंपार्टमेंट या बूट-स्पेस में छिड़कर कर चूहों को कार में प्रवेश करने से रोक सकते हैं.

इन रास्तों से होती है चूहों की एंट्री!

वैसे तो कार में चूहों के प्रवेश करने के बहुत सारे रास्ते हैं, मसलन कार के नीचे से, बोनेट से या फिर फ्रंट ग्रिल इत्यादि. इन रास्तों से चूहे कार के भीतर आकर अपना घर बना सकते हैं. कार के इंजन को हवा की जरूरत होती है, इसलिए इसके फ्रंट ग्रिल को हवादार बनाया जाता है, चूहे इस रास्ते से आसानी से प्रवेश कर सकते हैं. इसके अलावा चूहे टायरों पर चढ़ सकते हैं और रेंग कर कार के अंदर अपना रास्ता बना सकते हैं. कार के बॉडी पैनल में कई छेद चूहों और कृन्तकों के लिए संभावित प्रवेश स्थान हैं.

इन जगहों पर रखें नजर

वेंट्स
बूट स्पेस
इंजन कम्पार्टमेंट
डैशबोर्ड कम्पार्टमेंट
एयर फिल्टर चेंबर
सीट के नीचे
बैटरी के पास

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles