Adss

VIDEO: कार की बोनट पर बैठकर रील बनाना दुल्हन को पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने काटा तगड़ा चालान

Challan on Sitting Car Bonnet: इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए फेमस होने का युवाओं में होड़ मची है. लोग कानून तक तोड़ने में नहीं हिचकिचाते है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है, जहां एक महिला के शौक के चलते ट्रैफिक पुलिस ने कार का तगड़ा चालान काट दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दुल्हन के लिबास में एक चलती एसयूवी कार के बोनट पर बैठकर सोशल मीडिया के लिए रील बनाते हुए दिखाई दे रही है. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कुल 15,500 रुपये का चालान काट दिया. जिसकी पूरी जानकारी में हम आगे आपको देने जा रहे हैं.

कार के बोनट पर बैठकर बनाया रील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइंस के कंपनी बाग के सामने वाली सड़क पर बनायी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस महिला का नाम वर्निका चौधरी है. वीडियो में महिला दुल्हन के लिबास में एक सफारी कार के बोनट पर बैठकर रील बनाती नजर आ रही है. जोकि एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर चलती हुई दिख रही है. करीब 13 सेकेंड के इस वीडियो में फिल्म विवाह का गाना ‘हमारी शादी में बाकी है. हफ्ते चार’ बज रहा है. वीडियो के तेजी से वायरल होते ही और पुलिस के संज्ञान में आते ही इस पर कड़ा एक्शन ले लिया गया है.

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का मामला

महिला के जिस वीडियो के चलते पुलिस ने एक्शन लिया है, उसमें महिला एक दुल्हन की तरह सजी-धजी दिख रही है. लेकिन गाड़ी के बोनट पर बैठकर महिला ने न केवल अपनी जान को खतरे में डाला, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य यात्रियों की सुरक्षा को भी दाव पर लगाया. जिसके चलते पुलिस को कार्रवाही करनी पड़ी. हालांकि इस महिला पर पुलिस की नजर पहले से थी. जिसकी वजह इनका कुछ समय पहले का वीडियो है. जिसमें ये बिना हेलमेट के बाइक चलती हुई नजर आयी थी. तब से इन पर पुलिस की नजर थी.

पुलिस ने ठोका तगड़ा जुर्माना

पुलिस ने जुर्माने के तौर पर इस महिला के ऊपर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 17,000 रुपये का चालान थमा दिया. जिसमें 16,500 रुपये का चालान एसयूवी गाड़ी के लिए और 1,500 रुपये का चालान टू-व्हीलर के लिए किया गया है.

यह भी पढ़ें- Kabira Mobility की ये इलेक्ट्रिक बाइक भारत में चलती है सबसे तेज, राइडिंग रेंज जानकर खुल जाएंगी आंखें

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles