Adss

Mahindra & Mahindra भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करेगी नई एक्सयूवी 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन, मिलेगी जबरदस्त रेंज

Mahindra XUV 700 Electric SUV: भारतीय वाहन बाजार में दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) एक बहुत बड़ा नाम है. इतना ही नहीं, जितना बड़ा इस कंपनी का नाम है उतने ही पावरफुल होते हैं महिंद्रा के सभी वाहन. महिंद्रा की सबसे पावरफुल कारों की बात करें तो उसमें लिस्ट में महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) का नाम होना बेहद जरूरी है. बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी 700 भारत में महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी मॉडल्स में से एक है.

कंपनी ने हाल ही में यह जानकारी दी है वह अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को साल 2024 के आखिर तक भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. जो कि महिंद्रा के बिट्रेन में पेश हुए कांसेप्ट अवतार नए इलेक्ट्रिक-ओनली सब-ब्रांड XUV.e (Mahindra XUV.e8 SUV) पर बेस्ड होगी.

ऐसा हो सकता है डिजाइन

महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा XUV.e8 SUV कॉन्सेप्ट में क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल, बंपर पर लगे हेडलैंप्स, बंपर में नीचे की तरफ जाने वाले फुल वाइड LED लाइट बार, एक शार्प कंटूर्ड बोनट और एंगुलर लुक देखने को मिला था. हालांकि इसका रियर प्रोफाइल इसके ICE वर्जन के समान दिखता है.

450 किमी की मिलेगी जबरदस्त रेंज

INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित इस इलेक्ट्रिक मॉडल में कंपनी ने स्टैंडरडाइज सेल-टू-पैक टेक्नीक के साथ एक जेनरल बैटरी पैक डिज़ाइन का उपयोग करने का दावा किया गया है. INGLO आर्किटेक्चर पर आधारित कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक SUVs में 175kW के फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता है, जिससे इसकी बैटरी को 30 मिनट से कम समय में 80% तक चार्ज हो सकती है. कंपनी का दावा है कि 80kWh बैटरी पैक के साथ ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 435km–450km की रेंज देने में सक्षम होगी.

डायमेंशन में होगी सबसे बड़ी

कंपनी ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 की जानकारी साझा की है. जिसमें ये एसयूवी 4740mm लंबाई, 1900mm चौड़ाई और 1760mm की ऊंचाई के डायमेंशन के साथ सबसे बड़ी एसयूवी कार होगी. जिसका व्हीलबेस 2762mm है.

यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki Jimny: इस दिन लॉन्च होगी मारुति जिम्नी! 30,000 के पार हो चुकी है बुकिंग, जानें क्या है फीचर्स और कीमत

कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि XUV700 इलेक्ट्रिक 80kWh के बैटरी पैक के साथ AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम से लैस होगी. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 230 bhp से 350 bhp की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करेगा. साथ ही इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) फ़ंक्शन के साथ कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे. 

भारतीय बाजार में इससे होगा मुकाबला

भारतीय वाहन बाजार में लॉन्च होने के बाद महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) से होगा. जो दो बैटरी पैक से लैस 461 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज देती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles