Adss

Cars Under 10 Lakhs: 10 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये टॉप 5 CNG कारें, मिलता है जबरदस्त माइलेज

Best Mileage Cars: देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों से बचने के लिए लोग CNG कारों की ओर मुव कर रहे हैं. भारतीय बाजार में ग्राहक इस समय एक अधिक फ्यूल एफिशिएंट सीएनजी कार की तलाश कर रहे हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि कार की रनिंग कॉस्ट कम हो तो सीएनजी कारें अच्छा ऑप्शन हैं. 10 लाख रुपए तक के बजट में आप एक अच्छी सीएनजी कार खरीद सकते हैं. आज हम आपके लिए टॉप 5 CNG कार लाए हैं, जिनके दाम 10 लाख रुपए से कम है और माइलेज भी दमदार देती हैं.

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी

मारुति की सेलेरियो चार ट्रिम्स – LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है. इसमें एक 1.0L, 3-सिलेंडर K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन को सीएनजी किट के साथ स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से जोड़ा गया है. यह सेटअप 89Nm का टार्क उत्पन्न करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी के अनुसार इसके VXi AMT वैरिएंट में 26.68kmpl का माइलेज मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.37 लाख रुपये से शुरू होती है.

मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी

मारुति सुजुकी की वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. साथ ही इसका माइलेज भी बहुत शानदार है. इस कार में  1.0L और 1.2L के दो पेट्रोल इंजनों का विकल्प मौजूद है. जो क्रमशः 70bhp और 90bhp की पॉवर जेनरेट करते हैं. इसके 1L इंजन के साथ सीएनजी किट का भी विकल्प मिलता है. जो सीएनजी मोड पर 57बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. कंपनी के दावे के अनुसार इस कार के 1.0L पेट्रोल वर्जन में  मैनुअल के साथ 24.35kmpl और ऑटोमैटिक के साथ 25.19kmpl का माइलेज मिलता है. वहीं इसके 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन में मैनुअल के साथ 23.56 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक के साथ 24.43 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है. जबकि इसके सीएनजी वैरिएंट में 34.05km/kg का माइलेज मिलता है.

मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी 

मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. जिसमें एक 1.2L, 4-सिलेंडर K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड CNG किट का विकल्प उपलब्ध है. यह सीएनजी सेटअप 77.5bhp की पॉवर और 98.5Nm का टार्क जेनरेट करता है. कंपनी के अनुसार बलेनो सीएनजी 30.61km/kg की माइलेज देने में सक्षम है. इस  हैचबैक में एक 55 लीटर का सीएनजी टैंक लगा हुआ है.

टाटा टियागो सीएनजी 

टाटा टियागो बाजार में XE, XT, XZ, XZA, XZ+ और XZA+जैसे छह वेरिएंट्स मौजूद है. जिसमें एक 1.2L, 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. सीएनजी किट के साथ यह पेट्रोल इंजन 73बीएचपी और 95एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है. टियागो सीएनजी में 26.49 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें- Kia EV5: किआ ने पेश की नई कॉन्सेप्ट ईवी5, जानें ईवी6 से कितनी अलग है ये SUV, क्या हैं फीचर्स

हुंडई ऑरा सीएनजी 

नई अपडेटेड हुंडई ऑरा पांच पेट्रोल और दो सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें लगा 1.2L पेट्रोल इंजन 83bhp की पॉवर और 114Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ इसमें 69bhp की पावर और 95 Nm का टार्क मिलता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ऑरा सीएनजी 25 किमी/ किलोग्राम का माइलेज देती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख से 8.87 लाख रुपये के बीच है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles