Adss

Upcoming Mahindra XUV 700: इस फेस्टिवल सीजन महिंद्रा एंड महिंद्रा लॉन्च कर सकती है एक्सयूवी 700 के नए वेरिएंट्स, यहां जानें डिटेल्स

Upcoming Mahindra XUV 700 New Variants: भारतीय बाजार में एसयूवी कार सेग्मेंट में दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने बादशाहत कायम रखी है. कंपनी ने एसयूवी सेग्मेंट में कई कारों को लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में इस सेग्मेंट में भारी डिमांड के साथ महिंद्रा कंपनी की पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा XUV 700 (Mahindra XUV 700) मौजूद है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस एसयूवी कार को भारतीय बाजार में साल 2021 के अगस्त महीने में लॉन्च किया था. जिसकी अभी तक 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा इस एसयूवी की बिक्री को और बढ़ाने के लिए XUV700 मॉडल लाइनअप में पांच नए वेरिएंट को शामिल करने वाली है. जिसमें एक मिड-स्पेक वेरिएंट और तीन हाई ट्रिम वेरिएंट्स शामिल हैं.

फेस्टिवल सीजन में हो सकती है लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी के पांच नए वेरिएंट्स में से चार को इस साल के फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है. कंपनी से जानकारी के अनुसार, कंपनी इस एसयूवी की लाइनअप में एक नए AX5 L वेरिएंट को शामिल कर सकती है, जिसे AX7 और AX7 L वेरिएंट के बीच प्लेस किया जाएगा. वहीं इसके अन्य तीन नए वेरिएंट्स, AX9 और AX9 L के साथ एक और वेरिएंट को लाइनअप में AX7 वेरिएंट के ऊपर रखा जाएगा.

नए फीचर्स से हो सकते हैं लैस

महिंद्रा XUV 700 के लाइन अप में लॉन्च होने वाले नए वेरिएंट्स के फीचर्स में भी कुछ बदलाव के जा सकते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें एक पावर्ड टेलगेट, रियर एलईडी स्ट्रिप, स्लाइडिंग सेकेंड रो, पावर्ड आईआरवीएम, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स और अपडेटेड कनेक्टेड ऐप्स का सपोर्ट दिया जा सकता है.

6-सीटर कॉन्फिगरेशन में आ सकते हैं नए वेरिएंट्स

हाल ही में महिंद्रा XUV700 के 6-सीटर वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि नए वेरिएंट्स को 6-सीटर कॉन्फिगरेशन में लॉन्च कर सकती है. बता दें कि इस एसयूवी के 6-सीटर वर्जन में सेकेंड रो के लिए कैप्टन सीट्स मिलेंगी. कंपनी फिलहाल इस एसयूवी में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दे रही है. वहीं इसका 6-सीटर वेरिएंट टॉप ट्रिम पर बेस्ड होगा, जिसमें डीजल इंजन के साथ AWD सिस्टम मिलता है.

यह भी पढ़ेंः Cars Under 10 Lakhs: 10 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये टॉप 5 CNG कारें, मिलता है जबरदस्त माइलेज

भारतीय बाजार में इससे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद महिंद्रा एक्सयूवी 700 का मुकाबला टाटा सफारी से होगा, जिसमें फिलहाल एक 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles