Adss

Car Driving Tips: इन बातों का रखें ध्यान, कार ड्राइविंग सीखना हो जाएगा आसान, नहीं होंगे आप परेशान

Car Driving Learning Tips: अगर आप भी कार ड्राइविंग सीखने की तैयारी कर रहे हैं या हाल ही में कार चलाना सीखना शुरू किया है. तो इससे पहले आपको ड्राइविंग से जुड़े कुछ विशेष और महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा. जिसे जानने से आपको ड्राइविंग सीखने में काफी आसानी होगी. और आपको कार चलाना जल्दी सीख जाएंगे. साथ ही भविष्य में किसी प्रकार के एक्सीडेंट होने की संभावना कम से कम हो जाएगी. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने वाले हैं कि जिससे आपको कार ड्राइविंग सीखने में काफी आसानी होगी.

सबसे पहले A-B-C को समझें

कार ड्राइविंग सीखने के लिए आपको सबसे पहले कार के A-B-C को जानना बेहद जरूरी है. खबराइए नहीं, इसका मतलब बहुत ही आसान है. इसमें A का मतलब ऐक्सेलेरेटर (Accelerator), B का मतलब ब्रेक (Brake) और C का मतलब क्लच (Clutch) होता है. कार ड्राइविंग करते हुए इस A-B-C को ठीक से जानना और इसके साथ अपने पैरों का तालमेल बनाना बहुत जरूरी है. जिसके लिए आपको बहुत प्रैक्टिस करनी होगी. हालांकि इसके लिए आप इंजन स्टार्ट किए बिना भी इसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं.

स्टीयरिंग के हैंडल को दोनों हाथों से पकड़ें

कार ड्राइविंग सीखने के लिए सबसे जरूरी चीज है कार के स्टीयरिंग को सही से संभालना. क्योंकि स्टीयरिंग के वजह से ही कार सही डायरेक्शन में चलती है. इसके लिए जरूरी है कि जब भी आप कार ड्राइव करें तो आपके दोनों हाथ स्टीयरिंग व्हील पर हों. जिससे कि कार पूरी तरह से आपके कंट्रोल में हो.

इंडिकेटर्स और लाइट्स के इस्तेमाल को सही से समझें

कार ड्राइविंग सीखने के साथ के कार में मिले जरूरी फंक्शन्स को समझना भी बेहद जरूरी है. जिससे कि ऑन रोड ड्राइविंग करते हुए आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें. साथ ही सड़क पर किसी भी प्रकार के हादसे की संभावना कम से कम हो जाए. इसके लिए कार के सिग्नल्स और इंडिकेटर्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. कार के हेडलैंप, टेललैंप, डीम-डीपर, लेफ्ट-राइट इंडिकेटर्स और हजार्ड लाइट्स के काम, उनके तरीके और उनके कंट्रोल्स को अच्छी तरह से याद कर लें.

कार के सभी फीचर्स को याद रखना जरूरी

कार ड्राइव करने से पहले आपको कार में मौजूद सभी फीचर्स के बारे में अच्छी तरह से जान लेना और बढ़िया से समझना बहुत जरूरी है. ताकि ड्राइविंग करते हुए आप कार के फीचर्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकें. इसमें कार की पावर विंडो, कंट्रोल्स, एसी, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सहित अन्य फीचर्स को चलाने सीखना बहुत जरूरी है.

ओवरस्पीड और ओवरटेक से बचें

कार ड्राइविंग सीखते वक्त आपको ओवरस्पीडिंग और ओवरटेकिंग से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसे वक्त में एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए कार ड्राइविंग सीखते हुए कार को नियंत्रित स्पीड पर ही चलाएं.

यह भी पढ़ेंः Viral Video: गले में सांप लटकाकर मेट्रो में सफर करते दिखा शख्स, लोगों के छूटे पसीने, जानें फिर क्या हुआ…

रियर व्यू मिरर्स पर रखें नजर

ड्राइविंग सीखते वक्त रोड पर अपने दाएं-बाएं और पीछे से आने वाली गाड़ियों पर ध्यान देने के लिए रियर व्यू मिरर में देखें. जिससे कि एक्सीडेंट होने की संभावना कम हो जाएगी.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles