Adss

5 CNG कारों पर मिल रहा है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, अभी जाकर ले आए अपने घर

अगर आग भी अपने सपनों की कार इस साल के खत्म होने से पहले लेने का मन बना रहे हैं तो अभी आपके लिए इसे खरीदने के लिए बेस्ट मौका है. खासतौर पर सीएनजी कार लेने पर आपके हजारों रुपये की बजत हो सकती है. दरअसल, भारत की कई कार निर्माता कंपनी ईडर एंड डिस्काउंट (Year Ender Discount) दे रही है. यह इस साल मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है. अभी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा, हुंडई और टोयोटा जैसी बड़ी कंपनियां अपनी सीएनजी कारों पर 25 से 55 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. इस साल सीएनजी कारों पर ज्यादा डिस्काउंट देखने को नहीं मिला था. ऐसे में साल के खत्म होने से पहले 11 सीएनजी कारों पर छूट मिल रही है.

Tata Tigor

टाटा टिगोर सीएनजी पर कंपनी अभी 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज, 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. कुल मिलाकर इसपर 55 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Toyota Glanza CNG

टोयोटा ग्लांजा सीएनजी पर अभी कंपनी 2 हजार का कैश, 20 हजार का एक्सचेंज 11 हजार की एक्सटेंड वारंटी कुल मिलाकर 51 हजार रुपये का टोटल डिस्काउंट दे रही है.

Maruti Suzuki Celerio CNG

मारुति सुजुकी सिलेरियो पर कंपनी अभी 30 हजार का कैश, 20 हजार का एक्सचेंज और कुल 50 हजार रुपये की छूट दे रही है.

Tata Tiago CNG

टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टियागो सीएनजी पर इस समय कंपनी 30 हजार कैश, 15 हजार एक्चेंज 5 हजार कॉर्पोर्रेट मिलाकर कुल 50 हजार की बड़ी छूट दे रही है.

यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: इन बातों का रखें ध्यान, कार ड्राइविंग सीखना हो जाएगा आसान, नहीं होंगे आप परेशान

Hyundai Grand i10 CNG

हुंडई ग्रैंड आई10 सीएनजी पर कंपनी ईडर इंडर ऑफर में 35 हजार कैश, 10 हजार एक्सचेंज, 3 हजार कॉर्पोरेट समेत कुल 48 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है.

ये पांच सीएनजी कार भारत में काफी संख्या में हर साल बेची जाती हैं. ऐसे में इन कार पर मिलने वाले ऑफर का तुरंत लाभ उठाए और अभी जाकर इनमें से अपनी पसंदीदा कार को घर लेकर आए.  

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles