Adss

Car Sales: साल के पहले 6 महीने में ये कारें बनीं भारतीयों की पसंद, देखें टॉप-10 में कौन सी गाड़ियां शामिल

Top 10 Car Sales: भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट की कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इस साल के पहले 6 महीने यानी जनवरी से जून तक की सेल्स की बात करें तो टॉप-10 मॉडल की 6.13 लाख यूनिट बिकी हैं. इसमें टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा, टाटा पंच, हुंडई वेन्यू, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सोनेट, महिंद्रा स्कॉर्पियो, किआ सेल्टोस और महिंद्रा XUV700 शामिल रहीं. इस दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नेक्सन रही. वहीं, क्रेटा और ब्रेजा के बीच कांटे की टक्कर दिखी.

मारुति की कारें बनीं पसंद

भारतीयों को सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की कारें पसंद आती हैं. बीते छह महीनों में भी पहले तीन पायदान पर मारुति की कारें हैं. इसमें पहले पायदान पर वैगन आर, दूसरे नंबर पर स्विफ्ट और तीसरे पायदान पर बलेनो हैचबैक कार हैं. तीनों कारों की बीते छह महीने में तीन लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है. वैगन आर की कुल बिक्री 1.09 लाख, स्विफ्ट की 1.04 लाख और बलेनो की एक लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री जनवरी से जून के बीच हुई है.

टाटा नेक्सन

टाटा की नेक्सन कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी है. बीते छह महीनों के दौरान इस एसयूवी की 87501 यूनिट्स की बिक्री हुई है. ईयर ऑन ईयर बेसिस पर साल 2022 के पहले छह महीनों में इसकी कुल बिक्री 82770 यूनिट्स की हुई थी. इस साल इस एसयूवी की बिक्री में 5.72 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

हुंडई क्रेटा

हुंडई की कारों को भी भारतीय ग्राहक काफी पसंद करते हैं. कंपनी की मिड साइज एसयूवी क्रेटा की बीते छह महीने में 82566 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं पिछले साल छह महीनों के दौरान इसकी कुल 67421 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस साल इस एसयूवी को 15145 ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है.

मारुति की इन चार कारों की भी है मांग

बीते छह महीनों के दौरान सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में नंबर-6 से नंबर-9 तक फिर मारुति की कारों का नंबर रहा. ब्रेजा, ऑल्टो, डिजायर और ईको को भी भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया. इन चार कारों की कुल बिक्री करीब तीन लाख के आस-पास रही. ब्रेजा की 82 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री बीते छह महीनों में हुई तो ऑल्टो की करीब 81 हजार, डिजायर की 72 हजार से ज्यादा और ईको की 67 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई.

आखिरी पायदान पर टाटा पंच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉप-10 की लिस्ट में आखिरी पायदान पर टाटा की पंच रही. जनवरी से जून के बीच छह महीनों में पंच की 67 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई. पिछले साल के मुकाबले इसकी 10.15 फीसदी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है.

यह भी पढ़ें- Second Hand Bike/Scooter Buying Tips: सेकेंड हैंड टू-व्हीलर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles