Adss

Royal Enfield को टक्कर देने के लिए Honda ने लॉन्च की नई रेट्रो-क्लासिक CB350 बाइक, जानें क्या है कीमत और फीचर्स 

Honda CB350 Price and Features: दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बिल्कुल नई रेट्रो-क्लासिक CB350 बाइक लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है. ग्राहक इस नई होंडा CB350 को बिगविंग डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं. यह दो वेरिएंट्स – CB350 DLX और CB350 DLX Pro में उपलब्ध है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 2 लाख रुपये और 2.18 लाख रुपये है. होंडा नई रेट्रो-क्लासिक पर 10 साल का विशेष वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल) भी दे रही है.

होंडा CB350 डीएलएक्स प्रो 

नई होंडा CB350 सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और जावा क्लासिक को टक्कर देगी. मोटरसाइकिल एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल-लैंप) के साथ आती है. इसमें गोल आकार के हेडलैंप, लंबे मेटल फेंडर, फ्रंट फोर्क्स के लिए मैटेलिक कवर और स्प्लिट सीट्स जैसे रेट्रो एलिमेंट्स मिलते हैं.

कलर ऑप्शंस और फीचर्स

नई होंडा CB350 मैटेलिक और मैट शेड्स के विकल्प के साथ 5 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. कलर ऑप्शंस में प्रीशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन शामिल हैं. मोटरसाइकिल में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) के साथ एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम भी मिलता है जो राइडर की सेफ्टी में सुधार करता है. मोटरसाइकिल में एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल सुविधा भी दी गई है. जो लैंप को फ्लैश करके पीछे वाले वाहनों को अचानक ब्रेक लगाने की सूचना देता है.

नई होंडा CB350 स्पेसिफिकेशन

यह मोटरसाइकिल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ज्ड रियर सस्पेंशन के साथ आती है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, नई CB350 में फ्रंट में 310mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है. इस मोटरसाइकिल में 18-इंच के व्हील्स दिए गए हैं, और पीछे के व्हील्स में 130-सेक्शन टायर दिया गया है.

इंजन

नई होंडा CB350 को पावर देने के लिए एक 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2-B कंपलिएंट PGM-FI इंजन है, जो H’ness और CB350RS के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन 5,500rpm पर 20.7hp पॉवर और 3,000rpm पर 29.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ लैस है. इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 से होगा.

ये भी पढ़ें- Xiaomi Electric Car: स्मार्टफोन के बाद अब Xiaomi ला रही है इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या होंगे फीचर्स और लॉन्च डेट

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles