Adss

Renault Cars Discount: दिवाली धमाका..! रेनो अपनी कारों पर दे रही भारी डिस्काउंट, मिलेगी 77,000 रुपये तक की छूट

Renault Discount Offers: अगर आप भी इस दिवाली नई कार घर लाना चाहते हैं, तो रेनो मोटर्स आपके लिए बड़ी खुशखुबरी लेकर आई है. रेनों क्विड, ट्राइबर और काइगर सहित अपनी कई कारों पर 77,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसमें कंपनी नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट सहित कई लाभ प्रदान कर रही है.

रेनो काइगर 

फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी रेनो काइगर के मिड-स्पेक RXT और RXT (O) टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर अधिकतम 77,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि टॉप-स्पेक RXZ ट्रिम पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. रेनो काइगर सब-4 मीटर एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये के बीच है.

कंपनी काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जबकि 20,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है. साथ ही इसपर 12,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. 

रेनो ट्राइबर

रेनो ट्राइबर एमपीवी पर 62,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसके बेस-स्पेक आरएक्सई वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस मिल रहा है, जबकि अर्बन नाइट एडिशन लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है. इस एमपीवी की एक्स शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये के बीच है. रेनो ट्राइबर पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, एमपीवी 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है. साथ ही 12,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है. 

रेनो क्विड

ट्राइबर की तरह ही रेनो क्विड पर भी 62,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. बेस-स्पेक आरएक्सई वेरिएंट को छोड़कर, क्विड हैचबैक के सभी वेरिएंट पर नकद, लॉयल्टी और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. बेस वेरिएंट केवल 10,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ उपलब्ध है. क्विड हैचबैक की एक्स शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये के बीच है.

क्विड अर्बन नाइट एडिशन पर भी लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल रहा है. रेनो क्विड हैचबैक पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इस कार पर क्रमश: 20,000 रुपये और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. साथ ही इस पर 12,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Upcoming Electric SUVs: भारतीय बाजार में साल 2025 तक दस्तक देंगी ये शानदार इलेक्ट्रिक कारें, करिए बस थोड़ा और इंतजार

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles