Adss

Maruti Suzuki के ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका, 1 अप्रैल से कंपनी बढ़ाएगी अपने गाड़ियों के दाम

Maruti Suzuki Cars Price Hike: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रही है. दरअसल, कंपनी ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है. कंपनी बढ़े दाम काम को अगले महीने 1 अप्रैल से लागू करेगी. कंपनी के दाम बढ़ाने की सूचना के बाद ग्राहकों में निराशा देखी जा रही है. वहीं मारुति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दाम बढ़ाने की वजह रेग्यूलेटरी रिक्रूटमेंट्स के साथ मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बताया गया है.

1 अप्रैल से मारुति की गाड़ियां हो जाएंगी महंगी

मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों के कीमत बढ़ोत्तरी का एलान कर दिया है. अब 1 अप्रैल से कंपनी का गाड़ियां लोगों को महंगी मिलेंगी. हालांकि कंपनी की ओर से अभी यह नहीं बताया गया है कि किन गाड़ियों की कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी की जाएगी.

यह इस साल में दूसरी बार होगा जब मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले कंपनी जनवरी 2023 में अपने लाइनअप की सभी गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों में 1.1 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर चुकी है. कंपनी उस वक्त इसका कारण इनपुट कॉस्ट में होने वाली बढ़ोत्तरी को बताया था.

यह भी पढ़ें: Electric 2-Wheeler बाजार में इन 5 कंपनियों का दबदबा, Ola, TVS समेत Hero Electric भी लिस्ट में शामिल

टाटा मोटर्स की गाड़ियां भी होंगी महंगी

मारुति ही नहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा ने भी अपनी सभी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है. कंपनी ने हाल ही में अपनी कमर्शियल गाड़ियों की कीमत में 5 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है. टाटा की गाड़ियों की बढ़ी कीमत भी 1 अप्रैल 2023 से लागू हो जाएंगी. जिसकी वजह बीएस6 फेज-2 के नए आरडीई नॉर्म्स ही है. जो 1 अप्रैल 2023 से लागू हो जायेंगे. टाटा भी इससे पहले फरवरी 2023 में मेकिंग कॉस्ट बढ़ने के चलते अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में 1.2% की वृद्धि कर चुकी है. आपको बता दें टाटा और मारुति सुजुकी के द्वारा वाहनों के बढ़ाए गए दाम से ग्राहकों के लिए बड़ा झटका है.  

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles