Adss

Electric 2-Wheeler बाजार में इन 5 कंपनियों का दबदबा, Ola, TVS समेत Hero Electric भी लिस्ट में शामिल

Market Share of Electric Two-Wheelers in India: पिछले कुछ समय से भारत के घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड खूब बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में भारत में लगभग 50 कंपनियां एंट्री ले चुकी है. इस लिस्ट में हीरो इलेक्ट्रिक, ओला इलेक्ट्रिक, TVS मोटर्स, एथर एनर्जी, ओकिनावा, ओकाया ईवी, बजाज ऑटो, चेतक समेत कई और कंपनियां शामिल हैं. इस लिस्ट में कई कंपनियां ऐसी है जिन्होंने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में अपना दबदबा बना लिया है. मतलब कि अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने के लिए इन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, मार्केट में सिर्फ इनका नाम ही काफी है.

बता दें कि पिछले महीने फरवरी में भारतीय टू-व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक सेग्मेंट की बिक्री का शेयर 27 प्रतिशत रहा. लेकिन आपको ये जानकर ज्यादा हैरानी होगी कि 50 के करीब ई2-वी कंपनियां होने के बावजूद लोगों ने केवल 5 कंपनियों पर ही भरोसा जताया है. मतलब कि भारत में 10 में से 8 (80 प्रतिशत) इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सिर्फ इन्हीं 5 कंपनियों की बिक रही हैं. आइए जानते हैं कि इन 5 कंपनियों में कौन-कौन सी कंपनी शामिल है.

टॉप 5 में शामिल हैं ये कंपनियां

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट शेयर की बात की जाए तो इनमें केवल 5 कंपनियों का ही दबदबा है. भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में कुल 80 प्रतिशत गाड़ियां सिर्फ इन्हीं 5 कंपनियों की बिक रही हैं. जिसमें लिस्ट में सबसे ऊपर नाम ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का है. ओला इलेक्ट्रिक के बाद टॉप-5 की लिस्ट में TVS मोटर, एथर एनर्जी, एम्पीयर और हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) शामिल है. मार्केट शेयर की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक 26.9% के साथ सबसे आगे है. इसके बाद TVS मोटर 19.2%, एथर एनर्जी 15.2%, एम्पीयर 8.8% और हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) 8.9% के साथ मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुए है.

यह भी पढ़ेंः Osaka International Motor Show में Yamaha ने पेश किए 3 नए बाइक्स, 125cc के पावरफुल इंजन से है लैस

कितने रहे टॉप-10 कंपनियों के सेल्स

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मार्केट सेल्स की बात करें तो अकेले ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने फरवरी सबसे ज्यादा 17,612 यूनिट्स बेची. इसके बाद लिस्ट में 12,573 यूनिट्स बेचकर TVS मोटर दूसरे नंबर पर रही.

  • 3. एथर एनर्जी – 9,949
  • 4. एम्पीयर – 5,839
  • 5. हीरो इलेक्ट्रिक – 5,806
  • 6. ओकिनावा – 3,837
  • 7. चेतक – 1,307
  • 8. ओकाया ईवी – 1,232
  • 9. बजाज ऑटो – 1,213
  • 10. काइनेटिक ग्रीन – 815
Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles