Adss

11 साल बाद बिल्कुल नए अवतार में वापसी करने को तैयार है Maruti Suzuki की यह बेस्ट सेलिंग वैन, जानें फीचर्स

Maruti Suzuki Eeco Van 2022: भारत की सबसे दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी Maruti Suzuki इसी साल सितंबर माह के आसपास ईको वैन (Maruti Suzuki Eeco Van) की नई जनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस समय कंपनी का फोकस वैन निर्यात पर है लिहाजा वाहन के निर्यात में दो गुना इजाफा कर दिया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी ईको वित्त वर्ष 2022 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 यात्री वाहनों में से एक है. कंपनी का मानना है कि नए लुक में आने के बाद बिक्री में इजाफा देखने को मिलेगा. मारुति सुजुकी ने वहीं पिछले वित्त वर्ष में ईको की एक हजार से भी कम यूनिट का निर्यात किया था, लेकिन कंपनी इस बार नए सिरे से निर्यात पर ध्यान केंद्रित किये है, साथ ही वाहन के निर्यात में दो गुना बढ़ोतरी भी कर दी है. 

लोगों के जरूरत के अनुसार होगा वैन 

अन्य देशों की मार्केट में इस वैन को पॉपुलर बनाने के लिए नए अवतार के साथ इसे पेश किया जाएगा. कंपनी इसमें नई जनरेशन ईको के साथ-साथ पॉवर स्टीयरिंग का उपयोग करेगी. इसके अलावा स्लाइडिंग दरवाजों के साथ 7-सीटर मॉडल में उपलब्ध होगी.

5 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बिकी

आपको बता दें कि वैन ने पहली बार भारतीय बाजार में 2010 में कदम रखा था, लॉन्चिंग के बाद 2 साल के भीतर कंपनी मॉडल की 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बेचने में सफल भी रही है. 2018 तक देशभर में 5 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बेंचने भी सफलता हासिल हुई. वहीं 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में ईको मॉडल ने हर महीने एवरेज साढ़े नौ हजार वाहन भारतीय बाजार में बेचे. आपको बता दें कि इसके अलावा कंपनी के कॉम्पैक्ट ऑफडोर 5-डोर जिम्नी को भी पेश करने की तैयारी में है, जिसका मुकाबला महिन्द्रा थार से होगा.

यह भी पढ़ें:

Maruti Brezza 2022: ब्रेजा का इंतजार करने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जानिए कब होगी लॉन्च

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles