Adss

जून महीने के शुरूआत के साथ ही Hyundai के लिए आई खुशखबरी, लोगों ने जमकर दिया प्यार, खूब बिकी गाड़ियां

Hyundai Performance in May 2022: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने मई महीने में अपनी पर्फोर्मेंस में सुधार करते हुए टोटल 51,263 गाड़ियों को बेचा है. कंपनी पिछले साल इसी महीने में 30,703 गाड़ियां ही बेच पाई थीं. उस समय कंपनी को कोरोना वायरस की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. हुंडई ने पिछले महीने भारत में 42,293 गाड़ियों को बेचा. इससे पहले मई 2021 में कंपनी 25,001 गाड़ियां ही बेच पाई थी.

हुंडई इंडिया ने पिछले महीने 8,970 गाड़ियों को विदेशों में बेचा, जबकि एक साल पहले इसी समय कंपनी केवल 5,702 गाड़ियों को ही बेच पाई थी. कंपनी ने बिक्री के इन नए आंकड़ों को लेकर कहा कि चेन्नई में 2 प्लांट रखरखाव की वजह से छह दिनों (16-21 मई) तक बंद रहे और इस दौरान कोई प्रोडेक्शन नहीं हो पाया.

महिंद्रा ने भी किया शानदार कारोबार

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की भी मई महीने में जबरदस्त सेल हुई है. कंपनी ने मई में कुल 53,726 गाड़ियों को बेच डाला है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 17,447 गाड़ियों को बेचा था. कंपनी ने कहा कि डोमेस्टिक मार्केट में उसके पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 26,904 यूनिट की री, जबकि एक साल पहले के इसी महीने में यह 8,004 यूनिट थी.

कंपनी के पैसेंजर व्हीकल की बिक्री भी मई महीने में बढ़कर 24,794 इकाई पर पहुंच गई। मई, 2021 में यह 7,508 रही थी. कंपनी ने कहा कि मई, 2022 में उसका एक्सपोर्ट भी बढ़कर 2,028 हो गया. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,935 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया था. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन ऑटोमोटिव डिविजन विजय नाकरा ने कहा, ‘मई में हमने 26,632 एसयूवी बेची हैं. एक्सयूवी700 और थार सहित हमारे सभी ब्रांडों का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles