Adss

क्या आप जानते हैं SUV, XUV, MUV और TUV के मतलब, अगर नहीं तो यहां जानें अंतर

What is difference between these car segments: अगर आप कोई नई कार लेने का प्लान कर रहे हैं और समझ में नहीं आ रहा है SUV, XUV, MUV और TUV में से कौन सी सेगमेंट की गाड़ी आपके घर या फैमली के लिए बेस्ट होगी. तो कोई बात नहीं, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं इन सभी सेगमेंट्स के बारे में. यहां आपको SUV, XUV, MUV और TUV के फुल फॉर्म से लेकर इन सभी गांड़ियों के बीच के अंतर की पूरी जानकारी मिलेगी.

एसयूवी (SUV)

SUV का फुल फॉर्म होता है Sport Utility Vehicles (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स). इसका नाम ऐसा इसलिए है क्योंकि इस कार को विशेष रूप से स्पोर्ट्स कार को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया जाता है. इस गाड़ी की खास बात यह होती है कि इसे हम रफ़ सरफेस पर भी चला सकते हैं. इसे फैमिली कार भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें काफी ज्यादा स्पेस होता है. इन गाड़ियों में ग्राउंड क्लीयरेंस और पावर बेहतर होती है.

एमयूवी (MUV)

MUV का फुल होता है Multi Utility Vehicle (मल्टी यूटिलिटी व्हीकल). इस कार को कई तरह के उपयोग को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. जैसे की इसका नाम है मल्टी यूटिलिटी व्हीकल यानि आप इस कार को ज्यादा सामान, वजन, और लोगो को ढोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. MUV कार की ऑन रोड परफॉरमेंस की बात करें तो यह बहुत बढ़िया होती है. लेकिन ऑफ रोड इसकी परफॉर्मेंस SUV कार जैसी अच्छी नहीं होती है.

टीयूवी (TUV)

TUV का फुल फॉर्म होता है  Tough Utility Vehicle (टफ यूटिलिटी व्हीकल). यह कार SUV कार जैसी ही होती है बस इसकी साइज SUV कार की तुलना में थोड़ी कम होती है. आसान भाषा में कहें तो आप इस कार को एक प्रकार से मिनी SUV कार कह सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Kia Motors ने की टीजर रिलीज कर की घोषणा, 4 जुलाई को लॉन्च होगी नई Kia Seltos Facelift

एक्सयूवी (XUV)

XUV का फुल फॉर्म होता है Crossover Utility Vehicle (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल). यह कार साइज में बड़ी होती है और इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी बेहतर होती है. इस कार को आप एक तरह से बड़ी SUV कार भी कह सकते हैं. क्योंकि एसयूवी और एक्सयूवी में ज्यादातर सभी फीचर्स समान ही होते हैं. हालांकि, इस कार का एक्सटीरियर डिज़ाइन बहुत जबरदस्त होता है. यह कार फैमिली ट्रिप या फिर लॉन्ग ट्रेवलिंग के लिए बेहतर होती है.

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles