Adss

Flying Car: जल्द आ रही है दुनिया की पहली उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार, सड़क पर भी दौड़ेगी, इतनी है कीमत

Alef Model A Flying Car: उड़ने वाली कार की कल्पना ने आखिरकार हकीकत का रूप ले लिया है. अब तक साइंस-फिक्शन फिल्मों तक ही सीमित रहने वाला ख्वाह अब हकीकत में बदल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में जल्द ही फ्लाइंग कार की शुरूआत हो सकती है. अमेरिका में फ्लाइंग कार को मंजूरी मिल गई है. कैलिफोर्निया बेस्ड सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन बेस्ड कंपनी एलेफ ऐरोनॉटिक्स की शुरुआत 2015 में हुई, जिसका मकसद ही दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली कार को बनाना था. 7 साल बाद यानि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने इसके प्रोटोटाइप का खुलासा किया था और इस बात की घोषणा की थी कि 2025 तक ये कार मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. जिसे अब अमेरिकी सरकार की तरफ से मंजूरी मिल दे दी गयी है. 

दुनिया की पहली उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार को मिली मंजूरी

अलेफ फ्लाइंग कार को अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से एक खास सर्टिफिकेट मिला है, जिससे ये अपनी तरह की पहली गाड़ी बन गयी है. जिसे अमेरिकी सरकार की तरफ से उड़ने की इजाजत मिली है. हालांकि, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन अभी इसकी लैंडिंग और टेक ऑफ की पालिसी पर काम कर रहा है. इसके अलावा इसके ग्राउंड इंफ्रास्रक्चर के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं एलेफ के स्पेशल एयरवर्दीनेस सर्टिफिकेट में कुछ लिमिट्स भी तय की गयी हैं, इसकी उड़ने की जगहों के साथ साथ इसके उड़ान भरने के लिए हैं. 

अलेफ मॉडल को सड़कों पर भी चलाया जा सकता है. वहीं ट्रैफिक होने की स्थिति में इसे ट्रैफिक के ऊपर से उड़ाया भी जा सकता है. इसके लिए 200 किमी की दूरी तय करने के दावा किया जा रहा है, जबकि इसकी फ्लाइंग रेंज 177 किमी तक की होगी. इसकी डिजाइन की बात करें तो, ये भविष्य में उड़ान भरने वाली गाड़ियों की तरह होगी. इस कार को 8 पॉपलर से लैस किया है, जोकि इसकी बॉडी के अंदर ही लगाए गए हैं. हालांकि की इस कार में फिलहाल एक या दो पैसेंजर ही सवार हो सकते हैं. जबकि कंपनी का मकसद इसकी अगली स्टेज में ज्यादा पैसेंजर के लिए तैयार करने का है. 

कंपनी को मिल रहे जबरदस्त ऑर्डर्स 

इस कार को बनाने वाली कंपनी एलेफ ने दावा किया है कि, इस कार के लिए उसे व्यक्तिगत और कंपनियों की तरफ से जबरदस्त प्रे ऑर्डर्स मिल रहे हैं. जिसके लिए कंपनी ने आर्डर लेने स्टार्ट कर दिए हैं. जिसमें 150$ नार्मल बुकिंग के लिए है, जबकि प्रायोरिटी वाली बुकिंग के लिए 1500$ टोकन अमाउंट रखा गया है. इस उड़ने वाली कार के लिए उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी इसकी कीमत 2,99,999$ (यानि लगभग 2.46 करोड़ रुपये) के साथ लॉन्च की जा सकती है. 

यह भी पढ़ें- Kia Motors ने की टीजर रिलीज कर की घोषणा, 4 जुलाई को लॉन्च होगी नई Kia Seltos Facelift

Adzz

Related Articles

Adzzspot_img

Latest Articles